ETV Bharat / city

चंबा के चमेरा बांध में गिरी कार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - ऑल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी

चंबा के चमेरा बांध में शनिवार को तलेरू इलाके के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी और देखते ही देखते कार चमेरा बांध में समा गई.

chamba Car drowned in chamera dam
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:29 PM IST

चंबाः जिले के चमेरा बांध में शनिवार को तलेरू इलाके के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी और देखते ही देखते कार चमेरा बांध में समा गई. अभी तक ना तो कार और ना ही कार सवार लोगों का कुछ पता चल पाया है.

बताया जा रहा है की एक ही परिवार के लोग इस कार में सवार थे, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार तलेरू जलाशय के पास पर्यटक घूमने आये थे. तभी एक कार तलेरू मोड़ से नीचे बांध में जा गिरी.

मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि कार गिरने की सूचना पुलिस को कुछ लोगों ने दी है, जिसको लेकर पुलिस ने मौके का रुख किया. अभी तक ना तो कार और ना ही लोगों का कोई सुराग लग पाया है.

ये भी पढ़ें- चंबा में बच्ची से दुष्कर्म, सौतेली मां और पिता पर आरोपी से पैसा लेकर गर्भपात करवाने का आरोप

चंबाः जिले के चमेरा बांध में शनिवार को तलेरू इलाके के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी और देखते ही देखते कार चमेरा बांध में समा गई. अभी तक ना तो कार और ना ही कार सवार लोगों का कुछ पता चल पाया है.

बताया जा रहा है की एक ही परिवार के लोग इस कार में सवार थे, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार तलेरू जलाशय के पास पर्यटक घूमने आये थे. तभी एक कार तलेरू मोड़ से नीचे बांध में जा गिरी.

मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि कार गिरने की सूचना पुलिस को कुछ लोगों ने दी है, जिसको लेकर पुलिस ने मौके का रुख किया. अभी तक ना तो कार और ना ही लोगों का कोई सुराग लग पाया है.

ये भी पढ़ें- चंबा में बच्ची से दुष्कर्म, सौतेली मां और पिता पर आरोपी से पैसा लेकर गर्भपात करवाने का आरोप

Intro:चमेरा बांध एक में गिरी आल्टो कार ,कार सहित लोगों का नहीं कोई सुराग पुलिस ने चलाया रेस्कियु अभियान
breking news
सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन सडक हादसों से कई लोगों की जाने जा रही है .आज चंबा जिला के चमेरा बाढ़ एक के पास तलेरू नमक स्थान पे एक आल्टो कार सडक से नीचे चमेरा बाँध एक में समा गई देखते ही देखते कार बाँध में डूब गई लेकिन अभी तक ना तो कार और ना ही लोगों का कोई सुराग लग पाया है सूत्रों के हवालें से ये बताय जा रहा है की एक हु परिवार के लोग इस गाडी में सवार थे लेकिन अभी तक आधिकारिक टूर पे पुष्टि नहीं हुई हैं ,Body:बताय जा रहा है की तलेरू जल्श्य के पास बहुत सारे पर्यटक घुमने आये थे तभी एक कार तलेरू मोड़ से नीचे बांध में जा गिरी वहां कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पे पहुंची और रस्कियु चलाया जा रहा हैं .Conclusion:वाही दूसरी और जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी अजय ठाकुर का कहना है कार गिरने की सूचना पुलिस को कुछ लोगों ने दी है जिसको लेकर पुलिस ने मौके का रुख किया अभी तक ना तो आल्टो कार और ना हो लोगों का कोई सुराग लग पाया है ये बताना भू मुश्किल हैं की गाडी में कितने लोग सवार थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.