चंबा: भारी बारिश के साथ पड़ने वाली धुंध के कारण चंबा-पांगी मार्ग पर एक सड़क हादसा पेश (Car accident on Chamba pangi road) आया है. जहां एक कार रानीकोट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दंपती की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है. मृतक की पहचान सोनू पुत्र रामदयाल पंचायत खडजौता, गांव मंदरोगा, डाकघर लाहरा और अंजना पत्नी सोनू के रूप में हुई है. हादसे में हिमगिरी पंचायत के धर्मपाल घायल हुआ है. मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
फार्च्यूनर कार में सोनू अपनी पत्नी और एक अन्य युवक के साथ पांगी से अपने घर वाया सतरूंडी होकर लौट रहा था. सड़क पर धुंध के कारण वीरवार रात करीब 9:45 बजे रानीकोट के पास सोनू ने कार से नियंत्रण खो दिया. इससे कार गहरी खाई में जा गिरी. भेड़-बकरियों के साथ डेरा लगाए बैठे भेड़पालकों ने घायलों की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया.
पांगी के लिए जा रहे वाहन के जरिये घायलों को सिविल अस्पताल तीसा लाया गया. उपचार के दौरान अंजना ने दम तोड़ दिया. प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर सोनू ने भी दम तोड़ दिया. धर्मपाल का उपचार चल रहा है. पुलिस उप अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. तहसीलदार तीसा प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई गई है.