चंबाः जिला चंबा में डंडी-तेलका मार्ग पर रविवार को एक निजी बस सड़क से नीचे जा गिरी. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ. यह बस इसी मार्ग पर चलती है और रविवार को जब वाहन चालक इस बस साफ सफाई करने के लिए ले जा रहा था तो अचानक रास्ते में उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया.
इससे पहले कि वह बस पर नियंत्रण पाने में सफल हो पाता, बस सड़क से नीचे गिर गई. बस चालक ने समय रहते छलांग लगा कर खुद को बचा लिया तो वहीं बस में अन्य किसी व्यक्ति के सवार नहीं होने के चलते इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
हो सकता था बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस स्थान पर यह बस सड़क से नीचे पलटी अगर सड़क से नीचे पेड़ नहीं होते तो शायद यह बस काफी नीचे पहुंच जाती जिससे बस को भारी नुकसान पहुंचता. कुल मिलाकर राहत की बात यह रही कि यह हादसा किसी अप्रिय घटना का रूप नहीं ले पाई.
सलूणी एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
सलूणी एसडीएम किरण भडाणा का कहना है कि डंडी-तेलका मार्ग पर निजी बस सड़क दुर्घटना ग्रस्त हुई है, लेकिन उसमें चालक और परिचालक सवार थे. परिचालक को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस को इसके बारे में जांच के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- रफ्तार का कहर! ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर को मारी टक्कर, 3 पर्यटक घायल