भरमौर/चंबा: प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. इसी को लेकर प्रदेश भर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में उपमंडल भरमौर के गरोला में भाजपा मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक जिया लाल कपूर ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भरमौर में पंचायती राज चुनावों में एक पद पर एक ही कार्यकर्ता के चुनावी दंगल में उतरा जाए.
वहीं, हलके के जिला परिषद के तीन वार्डो में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के नामों पर कोर कमेटी की ओर से नाम तय करने का फैसला लिया है. विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही भाजपा मंडल अपने प्रत्याशियों के नाम तय करेगी.
दावेदार सामंजस्य बिठा कर एक प्रत्याशी करें आगे
बैठक की अध्यक्षता भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने की, जबकि मंडलाध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा और जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य चमन लाल शर्मा और राकेश जरयाल भी इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे. राकेश जरयाल ने कहा कि वे एकजुटता के साथ पंचायती राज चुनाव में उतरेंगे, तो जीत उनकी होगी. विधायक ने कहा कि सभी दावेदार आपस में सामंजस्य बिठा कर एक प्रत्याशी आगे करें. वहीं, इस दौरान उन्होंने पंचायत के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को अपना-अपना दावा पेश करने को कहा है.
कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह
राकेश जरयाल ने कहा कि सभी दावेदारों को स्क्रीनिंग के बाद मंडल की कोर कमेटी प्रत्याशियों को हरी झंडी देगी और सभी कार्यकर्ता उसी व्यक्ति के पक्ष में चुनाव में कार्य करेंगे. इस मौके पर जनजातीय सलाहकार समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य चमन लाल शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुटता और सहमति के साथ पंचायती राज चुनाव में जीत दर्ज करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : 52 साल बाद पहली बार महिला के हाथ होगी जाहू पंचायत की कमान