चंबाः जिला के भाजपा मंडल भरमौर की बुधवार को एक अहम बैठक का आयोजन गरोला में किया गया. इस बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडलाध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा ने की. बैठक में स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर और भाजपा जिलाध्यक्ष योगराज शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
इस मौके पर भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि सीएए को लेकर विपक्षी दल देश की जनता की बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून के तहत नागरिकता प्रदान करने की व्यवस्था है, न कि छीनने की, उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं को एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो के बारे में बताया और इस पर चर्चा भी की गई. साथ ही कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ संगठन को ओर मजबूत करने की बात पर जोर दिया.
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष योगराज शर्मा ने अपने संबोधन में सीएए पर विस्तार से जानकारी उपस्थित लोगों को दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, वामपंथी समेत कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. वहीं,कहा कि कानून की आड़ में मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रताड़ना के कारण जो साल 2014 से पहले अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बंग्लादेश से जो शरणार्थी आए हैं, उनको एक्ट के तहत नागरिकता प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाइयों को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले के साथ जिला चंबा चट्टान की तरह खड़ा है.
इस मौके पर भाजपा मंडल के महामंत्री अनिल ठाकुर, विनोद कुमार, मीडिया प्रभारी काहन सिंह कपूर, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत ठाकुर, बीडीसी सदस्य अनूप कुमार, अशोक सांख्यान, रवि जुलकाण, सुभाष कपूर, राजीव कुमार, अशोक ठाकुर, विजय भारद्धाज, युवा मोर्चा अध्यक्ष बंटी कपूर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनायक रैणा, समेत अन्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण : टॉप 25 शहरों में जगह बनाने में कामयाब पहाड़ों की रानी शिमला
ये भी पढ़ें: हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल