चंबा: जिला में 108 आपात सेवाएं इन दिनों खस्ताहाल में हैं. अब तो हालात ऐसे हैं कि आपको सड़क किनारे कहीं ना कहीं खराब एंबुलेंस देखने को मिल जाएगी. जिला के तीसा विधानसभा क्षेत्र में तीसा से चंबा के लिए रवाना हुई 108 एंबुलेंस पिछले एक दिन से खराब पड़ी हुई है.
खराब हुई इस एंबुलेंस की सुध लेने वाला कोई नहीं है. ये पहली बार नहीं है जब जिला में एंबुलेंस खराब हुई हो. इससे पहले भी जीवनदायिनी 108 एंबुलेंस खुद इस क्षेत्र में दम दोड़ चुकी है. कई बार प्रशासन को कंडम हो चुकी एंबुलेंस के बारे में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता.
एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण क्षेत्र के लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी का कहना है कि एंबुलेंस सेवाओं को लेकर कई बार कंपनी को खत लिखे जा चुके हैं. उन्हें एंबुलेंस बदलने को लेकर कहा है. हालांकि सरकार की ओर से 15 एंबुलेंस मिलने वाली हैं. मामला हमारे ध्यान में है और सरकार के समक्ष बार-बार पत्राचार के माध्यम से उठाया जाता है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में नहीं दिखा कोरोना वायरस का खौफ! लोगों ने जमकर मनाई होली