ETV Bharat / city

SHIMLA: महिला की माैत के बाद भी घरवाले लेते रहे पेंशन, पाेती ने चाचा के खिलाफ दर्ज करवाई FIR - fraud cases shimla

हिमाचल सरकार के सचिवालय से रिटायर महिला पेंशनर की माैत के बाद भी परिवार के सदस्याें द्वारा पेंशन लेने का मामला सामने आया है. अब इस मामले (pension fraud shimla) में मृतक महिला की पाेती ने एफआईआर दर्ज करवाई है.पढे़ं पूरा मामला...

pension fraud shimla
शिमला में पेंशन धोखाधड़ी
author img

By

Published : May 3, 2022, 3:43 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार के सचिवालय से रिटायर महिला पेंशनर की माैत के बाद भी परिवार के सदस्याें द्वारा पेंशन लेने का मामला सामने आया है. अब इस मामले में मृतक महिला की पाेती ने एफआईआर दर्ज (pension fraud shimla) करवाई है. सदर थाने में दर्ज मामले के अनुसार शिकायतकर्ता प्रियंका का कहना है कि वह शिमला के कृष्णानगर वार्ड में रहती है. जब वह केवल एक साल की थी, तब उसकी मां ने उसे छोड़ दिया और उसके बाद उसकी दादी आशा रानी ने उसकी देखभाल की.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दादी आशा रानी एचपी सचिवालय से सेवानिवृत हुई थी. उसकी दादी ने उसके नाम पर वसीयत बनाई थी और एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड इस्तेमाल के लिए दिया था. शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी दादी आशा रानी की माैत बीते 26 अप्रैल 2021 को जालंधर में हुई. उसके बाद उसके चाचा वीरेंद्र ने उससे यह कहते हुए एटीएम कार्ड ले लिया कि उसे एसबीआई बैंक में दादी का खाता बंद करना है और एटीएम कार्ड भी जमा करना है.

बाद में उसे पता चला कि उसके चाचा वीरेंद्र ने न तो एटीएम कार्ड जमा किया है और न ही उसकी दादी का एसबीआई में पेंशन खाता बंद किया है. वह हर महीने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पेंशन (pension fraud shimla) निकाल रहा है. मामले में एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि कृष्णानगर की रहने वाली प्रियंका नाम की एक शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज करवाई है. आराेप है कि उसके चाचा वीरेंद्र ने आपराधिक विश्वासघात किया और सरकार को भी धोखा दिया. एसआई कृष्ण लाल इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आराेपी काे गिरफ्तार किया जाएगा.

शिमला: हिमाचल सरकार के सचिवालय से रिटायर महिला पेंशनर की माैत के बाद भी परिवार के सदस्याें द्वारा पेंशन लेने का मामला सामने आया है. अब इस मामले में मृतक महिला की पाेती ने एफआईआर दर्ज (pension fraud shimla) करवाई है. सदर थाने में दर्ज मामले के अनुसार शिकायतकर्ता प्रियंका का कहना है कि वह शिमला के कृष्णानगर वार्ड में रहती है. जब वह केवल एक साल की थी, तब उसकी मां ने उसे छोड़ दिया और उसके बाद उसकी दादी आशा रानी ने उसकी देखभाल की.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दादी आशा रानी एचपी सचिवालय से सेवानिवृत हुई थी. उसकी दादी ने उसके नाम पर वसीयत बनाई थी और एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड इस्तेमाल के लिए दिया था. शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी दादी आशा रानी की माैत बीते 26 अप्रैल 2021 को जालंधर में हुई. उसके बाद उसके चाचा वीरेंद्र ने उससे यह कहते हुए एटीएम कार्ड ले लिया कि उसे एसबीआई बैंक में दादी का खाता बंद करना है और एटीएम कार्ड भी जमा करना है.

बाद में उसे पता चला कि उसके चाचा वीरेंद्र ने न तो एटीएम कार्ड जमा किया है और न ही उसकी दादी का एसबीआई में पेंशन खाता बंद किया है. वह हर महीने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पेंशन (pension fraud shimla) निकाल रहा है. मामले में एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि कृष्णानगर की रहने वाली प्रियंका नाम की एक शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज करवाई है. आराेप है कि उसके चाचा वीरेंद्र ने आपराधिक विश्वासघात किया और सरकार को भी धोखा दिया. एसआई कृष्ण लाल इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आराेपी काे गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.