चंबा: बालू स्थित जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम को जाने वाले रास्ते पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से तुड़वा दिया गया है. पटवारी और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में इस कार्य को अंजाम दिया गया है. हालांकि प्रभावित परिवार के लोगों ने विरोध जताया, लेकिन नायब तहसीलदार द्वारा लोगों को समझाया गया.
प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो परिवार को एक माह पूर्व ही प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा खाली करने को लेकर निर्देश जारी किए गए थे. जिसके बाद नोटिस की मियाद पूरी होने पर प्रशासन ने ये कार्रवाई अमल में लाई है.
वहीं, एक प्रभावित राज बहादुर ने बताया माना कि सरकार और प्रशासन को उनका आशियाना तोड़ने से पहले उन्हें जमीन और वित्तीय सहायता देनी चाहिए, लेकिन प्रशासन ने उन्हें बेघर कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी दो माह की बच्ची है. ऐसे में उसे लेकर कहां जाया जाए.
हालांकि एसडीएम चंबा द्वारा उन्हें छह दिन के लिए परेल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रहने की बात कही गई है, लेकिन उस स्थान पर कोविड़-19 के चलते बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों को ठहराया जाता है.
एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि बालू स्थित जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम के लिए जाने वाले रास्ते पर हुए अवैध कब्जे को गिराया गया है, लेकिन इससे पहले वहां रह रहे लोगों को नोटिस देकर घर खाली करने निर्देश दिए गए थे. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा भूमिहीन परिवारों को 2 बिस्वा जमीन देने के लिए एक खाका तैयार किया गया है, जिसके चलते आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: करसोग में जल्द शुरू होगा आधुनिक बस स्टैंड, 3 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण