चंबाः जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) पीपी सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में एडीएम ने कहा कि अधिकारी फील्ड में अपने विकासात्मक कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें, ताकि विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके.
इस दौरान एडीएम भरमौर ने विभिन्न विभागों की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों लीव रूल, फाइनेंशियल रूल और ऑफिस मैनुअल प्रोसीजर का प्रभावशाली तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे.
एडीएम भरमौर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में दक्षता लाने के लिए विभाग अपने बजट के अनुसार टेबलेट भी खरीद सकते हैं, ताकि पेपरलेस प्रणाली को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने कोर्ट के मामलों को समय पर निपटाने के और पुराने रिकॉर्ड को भी वीड आउट करने के निर्देश जारी किए.
बैठक के दौरान एडीएम भरमौर ने विभिन्न विभागों की वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियों की भी समीक्षा की और निर्देश देते हुए कहा कि दिसंबर माह तक जनजातीय उपयोजना के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुरूप 85 प्रतिशत भौतिक व वित्तीय उपलब्धियां सुनिश्चित की जाएं. इन सभी उपलब्धियों से संबंधित 5 दिसंबर को परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें फिर समीक्षा की जाएगी.
एडीएम भरमौर ने सामरा में पशु औषधालय भवन के लिए भूमि चयनित करने के लिए लोक निर्माण विभाग और पशु पालन विभाग को संयुक्त रूप से निर्देश दिए. वहीं, हाल ही में माननीय सीएम जयराम की घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए भरमौर उपमंडल में आईपीएच विभाग के डिवीजन और होली में सब डिवीजन के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया को भी तेजी लाने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- 142 वर्षों के बाद वाहनों के भार से मुक्त होगा ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल, नये पुल के उद्घाटन के लिए सीएम का इंतजार