चंबाः पहाड़ी से गिरे पत्थर एक पक्के मकान का लैंटर तोड़ते हुए बेडरूम में जा गिरे. ये हादसा भरमौर उपमंडल के हड़सर गांव में मंगलवार को हुआ. पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने मकान के लैंटर को तोड़ डाला और पहाड़ी से पत्थरों के साथ गिरा मलबा बेडरूम तक आ पहुंचा.
हादसे के दौरान परिवार की एक महिला सदस्य घर के भीतर मौजूद थी. हलांकि महिला को इस दौरान कोई चोट नहीं आई है. पत्थरों के गिरने की आवाज सुनकर महिला बुरी तरह से सहम गई. घटना में परिवार को लाखों रूपयों के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, सूचना मिलने पर एडीएम भरमौर की अगुवाई में प्रशासन की एक टीम ने मौके का दौरा भी किया है और नुक्सान का आंकलन करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
पत्थर गिरने से मकान का लैंटर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. परिवार को मकान के गिरने का डर भी सता रहा है. परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. हड़सर की पंचायत प्रधान अंजुवाला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि परिवार का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. प्रशासन इस नुकसान की भरपाई कर पीड़ित परिवार को राहत प्रदान करे.