चंबा: चंबा-भलेई मार्ग पर स्थित कांडी पुल से एक व्यक्ति ने चमेरा जलाशय में छलांग लगा दी. व्यक्ति पुल के (A man commits suicide in Chamba) पास काफी देर से टहल रहा था. इसके बाद वह पुल से लटक गया. जब मुख्य सड़क पर खड़े लोगों ने उसे देखा तो उन्होंने उसे कूदने से (Kandi bridge in Chamba) रोकने के लिए आवाजें भी लगाई, लेकिन जब तक उसके पास लोग पहुंच पाते उसने पुल से छलांग लगा दी. व्यक्ति द्वारा छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
वहीं, इसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. बरंगाल पुलिस चौकी की टीम ने किश्ती के जरिए जलाश्य में कूदने वाले व्यक्ति को तलाशना शुरू किया. काफी देर तक सर्च अभियान चलाने के उपरांत देर शाम को उक्त व्यक्ति का शव बरामद हुआ. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या कहते हैं एसपी चंबा अभिषेक यादव: एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कांडी पुल से एक व्यक्ति ने छलांग लगाई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. उसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि शव को रिकवर कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
हर बार कांडी पुल बनता है सुसाइड प्वाइंट: चंबा जिले के कांडी पुल से पहले भी कई लोग छलांग लगा कर अपनी देह लीला को समाप्त कर चुके हैं. ऐसे में पुलिस को कोई कारगर कदम उठाने की जरुरत है ताकि लोग यहां आत्महत्या न कर सकें.