ETV Bharat / city

चंबा की सिहुंता पंचायत में एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - one men died in chamba

चंबा के सिहुंता क्षेत्र की टुंडी पंचायत के धारणा गांव में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

One person  killed in chamba
चंबा
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:27 PM IST

चंबा: जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत सिहुंता क्षेत्र की टुंडी पंचायत के धारणा गांव में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया है. फरार होने की वजह से हत्या का आरोप मृतक के भतीजे पर ही लगाया जा रहा है. मृतक पहचान 66 वर्षीय कमल सिंह निवासी धारणा के रुप में हुई है.

सिहुंता-लाहडू मार्ग पर बरामद हुआ शव

धारणा गांव के कमल सिंह का शव शुक्रवार सुबह सिहुंता-लाहडू मार्ग पर एक डंगे के नीचे बरामद हुआ है. वहीं, परिजनों को घटना का पता चलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी चुवाड़ी और डीएसपी डलहौजी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि कमल सिंह व सुरजीत सिंह गुरुवार शाम को साथ में थे और रात के समय भी उन्हें एक साथ देखा गया था. रात को जब कमल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. और शुक्रवार सुबह सिहुंता-लाहडू मार्ग पर सड़क के निचली तरफ कमल सिंह का शव मिला.

डीएसपी डलहौजी ने की पुष्टि

डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके का दौरा किया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और परिजनों से हुई पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने बागवानी और औद्योगिकी विश्वविद्यालय की किसान हैंडबुक और कैलेंडर जारी किया

चंबा: जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत सिहुंता क्षेत्र की टुंडी पंचायत के धारणा गांव में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया है. फरार होने की वजह से हत्या का आरोप मृतक के भतीजे पर ही लगाया जा रहा है. मृतक पहचान 66 वर्षीय कमल सिंह निवासी धारणा के रुप में हुई है.

सिहुंता-लाहडू मार्ग पर बरामद हुआ शव

धारणा गांव के कमल सिंह का शव शुक्रवार सुबह सिहुंता-लाहडू मार्ग पर एक डंगे के नीचे बरामद हुआ है. वहीं, परिजनों को घटना का पता चलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी चुवाड़ी और डीएसपी डलहौजी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि कमल सिंह व सुरजीत सिंह गुरुवार शाम को साथ में थे और रात के समय भी उन्हें एक साथ देखा गया था. रात को जब कमल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. और शुक्रवार सुबह सिहुंता-लाहडू मार्ग पर सड़क के निचली तरफ कमल सिंह का शव मिला.

डीएसपी डलहौजी ने की पुष्टि

डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके का दौरा किया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और परिजनों से हुई पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने बागवानी और औद्योगिकी विश्वविद्यालय की किसान हैंडबुक और कैलेंडर जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.