डलहौजीः प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं जिसके तहत जिला चंबा की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
इसके बाद भी अन्य राज्यों से काफी संख्या में जिला के लोग प्रवेशद्वारों पर पहुंच रहे हैं. नागरिक अस्पताल डलहौजी के एसएमओ डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि 133 लोग संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में पंहुच चुके हैं.
नैनीखड्ड में करीब 44, राधा स्वामी सत्संग भवन में करीब 36 और डीएवी कॉलेज में 50 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.
वहीं, बनीखेत के निजी होटल में तीन लोगों को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है. क्वारंटाइन सेंटरों में रखे जा रहे लोगों के रहने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है.
क्वारंटाइन सेंटरों में मेडिकल टीमों द्वारा क्वारंटाइन किए गए लोगों की स्वास्थ्य जांच भी लगातार की जा रही है. वहीं, विदेश यात्रा से लौटे 14 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है जिसमे आठ लोगों के क्वारंटाइन का समय पूरा हो चुका है.
तिब्बती समुदाय के 110 लोगों को डोमेस्टिक श्रेणी में रखा गया है जबकि उक्त लोगों में अभी तक किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: कोरोना से बचने के लिए जानें क्या है डॉक्टर की सलाह