ETV Bharat / city

सरकार ने आनन-फानन में खोला जनसिंचाई विभाग मंडल, कर्मचारी की कमी से जनता परेशान - चंबा चुराह विधान सभा क्षेत्र

चंबा चुराह विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने आनन-फानन में जनसिंचाई विभाग मंडल तो खोल दिया, लेकिन स्टाफ की व्यवस्था नहीं की. उक्त मंडल में 12 में से सिर्फ दो पद पर ही कमर्चारी और अधिकारियों की नियुक्त की गई है.

जनसिंचाई मंडल विभाग
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 3:22 PM IST

चंबा: प्रदेश सरकार बेहतरीन कार्यों को लेकर हमेशा अपनी पीठ थपथपाने का आम करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही हैं. दरअसल चंबा चुराह विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने आनन-फानन में जनसिंचाई विभाग का मंडल तो खोल दिया, लेकिन स्टाफ की व्यवस्था नहीं की. उक्त मंडल में 12 में से सिर्फ दो पद पर ही कमर्चारी और अधिकारियों की नियुक्त की गई है.

पांच महीने पहले जनसिंचाई विभाग का मंडल खोला गया था और उक्त मंडल में 12 में से सिर्फ दो पदों पर ही कर्मचारी अधिकारी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. जनसिंचाई मंडल तीसा चुराह में एकसईन और अधीक्षिक ग्रेड सेवाएं देने को मजबूर है.

वीडियो

एकसईन हरी प्रसाद ने बताया कि मई में तीसी में जनसिंचाई मंडल खोला गया था. स्टाफ के 12 पद स्वीकृत है, लेकिन एक भी पद नहीं भरा गया. उन्होंने बताया कि पदों पर नियुक्ति न होने की वजह से काम में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

चंबा: प्रदेश सरकार बेहतरीन कार्यों को लेकर हमेशा अपनी पीठ थपथपाने का आम करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही हैं. दरअसल चंबा चुराह विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने आनन-फानन में जनसिंचाई विभाग का मंडल तो खोल दिया, लेकिन स्टाफ की व्यवस्था नहीं की. उक्त मंडल में 12 में से सिर्फ दो पद पर ही कमर्चारी और अधिकारियों की नियुक्त की गई है.

पांच महीने पहले जनसिंचाई विभाग का मंडल खोला गया था और उक्त मंडल में 12 में से सिर्फ दो पदों पर ही कर्मचारी अधिकारी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. जनसिंचाई मंडल तीसा चुराह में एकसईन और अधीक्षिक ग्रेड सेवाएं देने को मजबूर है.

वीडियो

एकसईन हरी प्रसाद ने बताया कि मई में तीसी में जनसिंचाई मंडल खोला गया था. स्टाफ के 12 पद स्वीकृत है, लेकिन एक भी पद नहीं भरा गया. उन्होंने बताया कि पदों पर नियुक्ति न होने की वजह से काम में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Intro:जनसिंचाई का मंडल तो खोल दिया लेकिन स्टाफ देना भूली सरकार ,पेय जल योजनाओं सबंधी कार्यों में हो रही परेशानी ,12 पद स्वीकृत दो कर्मचारी अधिकारे दे रहे सेवाएँ ,

हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतरीन कार्यों को लेकर हमेशा अपनी पीठ थपथपाने का आम करती है लेकिन आज भी जमीनी हकीकत कुछ और ही हैं ,चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने आननफानन में जनसिंचाई विभाग का मंडल तो खोल दिया लेकिन स्टाफ देना सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं होगा ,ऐसा इस मंडल को देखकर प्रतीत हो रहा हैं ,पञ्च माह पहले जन्सिंचाई विभाग का मंडल खोलने के बाद आज भी उक्त मंडल में 12 में से सिर्फ दो पद पे ही कर्मचारी अधिकारी अपनी ड्यूटी दे रहे है ,जन्सिंचाई मंडल तीसा [चुराह ] में एक्सेन और अधीक्षिक ग्रेड टू सेवाएँ देने को मजबूर है ,स्टाफ की कमी के चलते नई पेयजल योजनाएं अधर में लटक गई है दो लोग कार्यालय का काम देखे या कोई नया प्रोजेक्ट तैयार करेंBody:,ऐसे में सरकार आसमान से उतरकर जमीन पे जरूर देखने का कम करेगी की आखिर एक लाख की आबादी के लिए जन्सिंचाई विभाग का मंडल तो खोल दिया लेकिन स्टाफ देना भी सरकार की जिमेवारी होती हैं जिसे जनता ने चुना होता है अपने विकास के लिए ,Conclusion:वहीँ दूसरी और एक्सेन जन्सिंचाई विभाग मंडल तीसा  हरी प्रसाद का कहना है की मई में इस मंडल को खोला गया है लेकिन स्टाफ के बारह पद स्वीकृत है लेकिन एक भी पड़ा नहीं भरा गया है जिससे कार्य करने में मुश्किल हो रही है सरकार से चाहते है जल्द पदों को भरा जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.