चंबा: प्रदेश सरकार बेहतरीन कार्यों को लेकर हमेशा अपनी पीठ थपथपाने का आम करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही हैं. दरअसल चंबा चुराह विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने आनन-फानन में जनसिंचाई विभाग का मंडल तो खोल दिया, लेकिन स्टाफ की व्यवस्था नहीं की. उक्त मंडल में 12 में से सिर्फ दो पद पर ही कमर्चारी और अधिकारियों की नियुक्त की गई है.
पांच महीने पहले जनसिंचाई विभाग का मंडल खोला गया था और उक्त मंडल में 12 में से सिर्फ दो पदों पर ही कर्मचारी अधिकारी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. जनसिंचाई मंडल तीसा चुराह में एकसईन और अधीक्षिक ग्रेड सेवाएं देने को मजबूर है.
एकसईन हरी प्रसाद ने बताया कि मई में तीसी में जनसिंचाई मंडल खोला गया था. स्टाफ के 12 पद स्वीकृत है, लेकिन एक भी पद नहीं भरा गया. उन्होंने बताया कि पदों पर नियुक्ति न होने की वजह से काम में परेशानी का सामना करना पड़ता है.