ETV Bharat / city

चंबा में कोरोना को लेकर सीज की गई 11 पंचायतों को मिली छूट, जारी रहेगा कर्फ्यू

चंबा के हॉट सीज की गई 11 पंचायतों में कोई भी संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आने के चलते फिलहाल छूट दी गई है. इन पंचायतों के लोग कर्फ्यू में ढील के समय में आवाजाही कर पाएंगे. वहीं, पल्यूर और साहो पंचायत अभी भी हॉट सीज हैं.

dc chamba on corona curfew
dc chamba on corona curfew
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:41 PM IST

चंबाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला चंबा की सीज की गई 11 पंचायतों को बरौर, जड़ेरा, कैला, पलुई, परौथा, रजिंडू, सिल्लाघ्रराट, कीड़ी, सराहन, गुवाड़, अठलुई को छूट दी गई है, जबकि पल्यूर और साहो पंचायत में अब भी ये सख्ती लागू है.

इस क्षेत्र में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है. अब रियायत दी गई पंचायतों के लोग कर्फ्यू के दौरान दी जाने वाली ढील के समय में साहो-पल्यूर मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं. बशर्ते वे सीज की गई दो पंचायतों पल्यूर और साहो में न रूकें.

वीडियो.

ये जानकारी डीसी चंबा विवेक भाटिया ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि आगामी 3 मई तक कर्फ्यू की अनुपालना पहले की तरह ही करनी होगी. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ये जरुरी है और इसमें उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की.

डीसी चंबा ने कहा कि अगले दस दिनों तक लोगों को मास्क पहनने, पांच से अधिक लोगों के एकत्रित न होने और सार्वजनिक स्थान पर न थूकने के बारे जागरूक किया जाएगा और इसके बाद इन नियमों का उल्लंघन करने वालों को एक हजार रूपये से लेकर पांच हजार रूपये जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कर्फ्यू में ढील: IGMC में लगी मरीजों की लंबी कतारें, स्कैनिंग के बिना अस्पताल में नहीं मिली एंट्री

चंबाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला चंबा की सीज की गई 11 पंचायतों को बरौर, जड़ेरा, कैला, पलुई, परौथा, रजिंडू, सिल्लाघ्रराट, कीड़ी, सराहन, गुवाड़, अठलुई को छूट दी गई है, जबकि पल्यूर और साहो पंचायत में अब भी ये सख्ती लागू है.

इस क्षेत्र में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है. अब रियायत दी गई पंचायतों के लोग कर्फ्यू के दौरान दी जाने वाली ढील के समय में साहो-पल्यूर मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं. बशर्ते वे सीज की गई दो पंचायतों पल्यूर और साहो में न रूकें.

वीडियो.

ये जानकारी डीसी चंबा विवेक भाटिया ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि आगामी 3 मई तक कर्फ्यू की अनुपालना पहले की तरह ही करनी होगी. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ये जरुरी है और इसमें उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की.

डीसी चंबा ने कहा कि अगले दस दिनों तक लोगों को मास्क पहनने, पांच से अधिक लोगों के एकत्रित न होने और सार्वजनिक स्थान पर न थूकने के बारे जागरूक किया जाएगा और इसके बाद इन नियमों का उल्लंघन करने वालों को एक हजार रूपये से लेकर पांच हजार रूपये जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कर्फ्यू में ढील: IGMC में लगी मरीजों की लंबी कतारें, स्कैनिंग के बिना अस्पताल में नहीं मिली एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.