बिलासपुर: युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का पुतला फूंका गया. अस्पताल में चिकित्सकों की कमी व एमडी विशेषज्ञ की तैनाती ना होने के चलते गुस्साए कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की.
प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला होने के बावजूद भी यहां पर चिकित्सकों का हमेशा टोटा रहता है. उन्होंने बिलासपुर अस्पताल को रेफरल अस्पताल का नाम दिया है. उनका कहना है कि यहां पर जो भी मरीज गंभीर हालत में आता है उसे हमेशा यहां से शिमला चंडीगढ़ रेफर कर दिया जाता है. कभी भी यहां पर मरीज को बेहतर उपचार नहीं दिया गया है।
प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर अस्पताल में एमडी विशेषज्ञ ना होने के चलते यहां के लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ता है. जिसके कारण इसका असर सीधे लोगों की जेब पर पड़ रहा है. जिसकी प्रदेश सरकार को कोई भी परवाह नहीं है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह क्षेत्र में चिकित्सकों की सबसे ज्यादा तैनाती करवा रहे हैं. जबकि केंद्रीय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के गृह जिला में चिकित्सकों की कमी है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 1 सप्ताह के भीतर यहां पर एमडी विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की गई तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेगी.
ये भी पढ़े: कभी राजाओं की शान था ये किला, अब टूरिस्ट ले रहे यहां राजपूताना लाइफस्टाइल का मजा