बिलासपुर: नशा माफिया के खिलाफ घुमारवीं पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ऐसे लोगों पर जोरो टालरेंस नीति के तहत काम कर रही है जो लोग नशे के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. ऐसे लोगों को गिरफ्तार (Youth arrested in Luharwin With Chitta) कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ताजा मामले में बुधवार रात पुलिस ने एक युवक से 9.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
घुमारवीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात को पुलिस की टीम गश्त करती हुई लुहारवीं के पास पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति की चेकिंग की तो एक लिफाफा बरामद हुआ. लिफाफे को जब पुलिस ने खोल कर देखा तो उसमें 9.80 ग्राम चिट्टा पाया गया. व्यक्ति की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है जो लुहारवीं गांव का ही रहने वाला है.
थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है ताकि मामले में संलिप्त और लोगों को भी पकड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों की शिनाख्त कर रही है जो (Youth arrested in Luharwin With Chitta) नशे के कारोबार से जुडे़ हैं. वहीं, डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान लुहारवीं के पास एक युवक से 9.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि नशे का काला कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह पुलिस को अपना सहयोग दें. कहीं से भी यदि कोई व्यक्ति नशे का काला कारोबार करता दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके.
ये भी पढ़ें: शिमला में चिट्टे के साथ युवती गिरफ्तार, साथी युवक मौके से फरार