बिलासपुर: प्रदेश में भारी बरसात के कारण इस बार सुप्रसिद्ध गोविंद सागर झील के भाखड़ा डैम में पानी लबालब भरा हुआ है. ऐसे में गोविंद सागर झील में मछली उत्पादन के रिकार्ड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
मत्स्य विभाग के अनुसार कई सालों के बाद गोविंद सागर झील के जलस्तर में इतनी ज्यादा वृद्धि हुई है. जलस्तर बढ़ने से इस बार मछली का प्रजनन काफी मात्रा में हुआ हैं और आने वाले समय में गोविंद सागर झील भाखड़ा डैम में मछली उत्पादन बहुत ज्यादा बढ़ने के आसार है.
बता दें कि गोविंद सागर झील के भाखड़ा डैम की मछली पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और कोलकाता के लिए भी सप्लाई की जाती है. गोविंद सागर झील के भाखड़ा डैम में कतला, महाशेर, सिल्वर, सिंघाड़ा, गोल्डन, राहु की प्रजातियां गोविंद सागर झील में पाई जाती हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से गोविंद सागर झील का जलस्तर काफी कम था,जिससे मछली उत्पादन में काफी गिरावट दर्ज की गई है.