बिलासपुर: जिला में लगातार बढ़ रही लावारिस पशुओं की समस्या से नाराज स्थानीय ग्रामीणों और किसानों ने मिलकर भगैड़ चौक पर धर्मशाला-शिमला नेशनल हाई-वे जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने रजिस्टर्ड लावारिस पशुओं को पकड़कर अपने साथ बिठाया हुआ था.
ग्रामीणों और किसानों के प्रदर्शन के चलते भगैड़ चौक के दोनों ओर करीब दो घंटे तक शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर सहित धर्मशाला की ओर से आ रहे वाहनों का लंबा जाम लग गया. यही नहीं जाम के कारण दो 108 एंबुलेंस भी फंस गयी लेकिन गनीमत यह रही की इन एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था.
लंबे जाम को देखते हुए घुमारवीं पुलिस ने मौके पर आकर जाम खुलवाने की पूरी कोशिश की मगर नाकाम रही. वहीं ग्रामीणों के इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा, डीएसपी राजेन्द्र जसवाल सहित पशुपालन विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात कर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
प्रदर्शकारी सुनील शर्मा का कहना है कि बिलासपुर जिले में लावारिस पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और सड़कों पर घूमने वाले यह लावारिस पशु पंचायत स्तर पर पशु मालिक के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. बावजूद इसके यह पशु सड़कों पर आवारा घूमने को मजबूर है.
वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि पशुपालन विभाग सभी पशुओं को रजिस्टर्ड करने का काम कर रहा है. अगर कोई भी पशु मालिक अपने पशु को लावारिस छोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.