बिलासपुरः शहर के साथ लगते चंगर क्षेत्र की सड़कों पर बेखौफ घूमते तेंदुए की दो अलग-अलग वीडियो सामने आई है, वीडियो में तेंदुआ घात लगाए अपने शिकार के लिए इंतजार में बैठा है.
बिलासपुर शहर से महज कुछ दूरी पर डीएवी पब्लिक स्कूल व ऑयल गांव है. यहां से गुजरते हुए कुछ ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर गयी. उन्होंने उसकी वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली. वहीं, कुछ दिनों से ऑयल गांव सहित चंगर क्षेत्र के कई इलाकों में सड़क के किनारे घात लगाए बैठे तेंदुए के देखे जाने से ग्रामीणों में ना केवल दहशत का माहौल है, बल्कि अंधेरा होते ही गांव के लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.
वहीं, तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों ने बिलासपुर डीएफओ सरोज भाई पटेल को एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन में तेंदुए को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है, ताकि तेंदुआ किसी इंसान पर हमला करने और कोई अनहोनी घटना होने से पहले इसे किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके.
इस दौरान डीएफओ सरोज भाई पटेल ने स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा सहित ट्रेंकुलाइजर गन जैसी सुविधा है, ताकि समय आने पर विभाग की टीम की ओर से तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ेंः लाहौल से पैदल मणिमहेश के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था, 65 किलोमीटर की है दुर्गम यात्रा