बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां की सर्पीली सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं जिससे मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही (Road Accident in himachal) है. ज्यादातर मामलों में चालक की लापरवाही के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है. ताजा मामले में जिला बिलासपुर में सड़क हादसा पेश आया (Bilaspur Road Accident) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की बस सड़क पर पलट (UP Devotees bus overturned in Bilaspur) गई. इस हादसे में 2 से 3 श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से माता के दर्शन के लिए नैना देवी आ रहे थे. बस में लगभग 50 लोग सवार थे.
इसी दौरान अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर पलट गई. जिसके बाद हादसे की सुचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शिमला में सेब से भरा ट्रक कार पर पलटा, 3 की मौत, सीएम जयराम ने जताया दुख