ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : May 20, 2022, 7:04 PM IST

धर्मशाला से मैक्लोडगंज आ रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त (private bus accident in mcleodganj Dharamshala) हो गई है. बस में 28 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

धर्मशाला: मैक्लोडगंज में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 लोग थे सवार: धर्मशाला से मैक्लोडगंज आ रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त (private bus accident in mcleodganj Dharamshala) हो गई है. बस में 28 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

कांगड़ा में गर्मी के कारण SCHOOL TIME CHANGE, डीसी ने जारी किए आदेश: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर अब जिलाधीश कांगड़ा ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्कूलों (School time change in Kangra) की टाइमिंग में बड़ा फेरबदल किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मंडी में आयोजित की गई पंडित सुखराम की शोक सभा, बेटे अनिल शर्मा ने पूरी की पिता की अंतिम इच्छा: शुक्रवार को मंडी के बाड़ी स्थित स्वर्गीय पंडित सुखराम के (shok sabha of Pandit Sukh Ram) नए घर पर उनकी शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में प्रदेश भर के कांग्रेस और भाजपा के शिर्ष नेतृत्व के साथ ही हजारों की तादात में लोगों ने इसमें भाग लिया.

आयुष अस्पताल नाहन में जल्द मिलेंगी प्राकृतिक चिकित्सा सहित अनेक सुविधाएं, तैयारी शुरू: डिग्री काॅलेज नाहन (Degree College Nahan) की बहुमंजिला इमारत में स्थानांतरित किए गए जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द ही लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुर्वेद चिकित्सा (Ayush Hospital Nahan) से जुड़ी कई सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी. वहीं, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. प्रमोद पारिक ने बताया कि सरकार द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल साइंस ब्लाॅक में स्थानांतरित किया गया है. इसके जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने 1 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि जारी की है, जोकि निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: सुक्खू बोले- 90 दिनों में पूरी हो CBI की जांच, विधानसभा में पेश की जाए रिपोर्ट: हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांग उठाई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच (Constable Paper Leak Case Himachal) 90 दिनों में पूरी की जाए और जांच रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर रखा जाए. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं. कहीं ऐसा न हो कि इस पूरे प्रकरण की जांच (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) रिपोर्ट चुनावों के बाद आए. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती थी (Sukhvinder Singh Sukhu on jairam government) कि अपने लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए.

लापरवाही! खालिस्तान झंडे मामले के 12 दिनों बाद भी तपोवन विधानसभा के गेट पर नहीं लगे CCTV कैमरे: तपोवन विधानसभा के गेट (Tapovan assembly Dharamshala) पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने की घटना के बाद प्रशासन ने विधानसभा के गेट पर सीसीटीवी लगाने की बात कही थी लेकिन घटना (Khalistan flags case) के 12 दिनों बाद भी तपोवन विधानसभा के दोनों प्रमुख गेटों में अभी तक सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं किये गए हैं. जिससे प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.

पटरी से उतर गया है सरकार और पुलिस का सिस्टम, गरीब अपराधी नहीं, धांधली करवाने वाला बड़ा गुनहगार: आईडी भंडारी: हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में में पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी (Former DGP ID Bhandari ) ने जयराम सराकर और हिमाचल प्रदेश पुलिस सिस्टम (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए.

शिमला समृद्धि उत्सव: चीड़ की पत्तियां बनीं महिलाओं का सहारा, तैयार किए जा रहे आकर्षक उत्पाद: शिमला के रिज मैदान पर शिमला समृद्धि उत्सव (Shimla Samridhi Utsav) में चीड़ की पत्तियों से तैयार किए विभिन्न उत्पाद सबके लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उत्सव में शिमला कोट पंचायत की महिलाओं के समूह की ओर से बनाए गए चीड़ की पत्तियों के उत्पाद सबको भा रहे हैं.

मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर फंसा ट्रक, घंटे भर लगा जाम, डायवर्ट करना पड़ा रूट: मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर सुबह से लंबा जाम लगा हुआ (Truck stuck in shimla) है. दरअसल यहां पर एक ट्राला खराब हाे गया है, जिसके चलते सुबह से जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम के चलते एक एंबुलेंस भी इसमें फंस गई और करीब एक घंटे तक यहां पर वाहनों की कोई आवाजाही नहीं हो सकी. हालांकि, अब एक तरफ का ट्रैफिक खोल दिया गया है. लेकिन, दूसरे तरफ से वाहनों में आवाजाही अभी भी बंद है.

धर्मशाला: महिला का शव परिजनों ने लेने से किया इंकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: डॉ.राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज (टांडा) में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब मृतक महिला के शव को उसके परिजनों ने लेने से इंकार कर विरोध करना शुरू कर (Woman commits suicide in Dharamshala)दिया.

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोलीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, 'टक्कर में भाजपा, 'आप' का अता-पता नहीं'

धर्मशाला: मैक्लोडगंज में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 लोग थे सवार: धर्मशाला से मैक्लोडगंज आ रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त (private bus accident in mcleodganj Dharamshala) हो गई है. बस में 28 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

कांगड़ा में गर्मी के कारण SCHOOL TIME CHANGE, डीसी ने जारी किए आदेश: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर अब जिलाधीश कांगड़ा ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्कूलों (School time change in Kangra) की टाइमिंग में बड़ा फेरबदल किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मंडी में आयोजित की गई पंडित सुखराम की शोक सभा, बेटे अनिल शर्मा ने पूरी की पिता की अंतिम इच्छा: शुक्रवार को मंडी के बाड़ी स्थित स्वर्गीय पंडित सुखराम के (shok sabha of Pandit Sukh Ram) नए घर पर उनकी शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में प्रदेश भर के कांग्रेस और भाजपा के शिर्ष नेतृत्व के साथ ही हजारों की तादात में लोगों ने इसमें भाग लिया.

आयुष अस्पताल नाहन में जल्द मिलेंगी प्राकृतिक चिकित्सा सहित अनेक सुविधाएं, तैयारी शुरू: डिग्री काॅलेज नाहन (Degree College Nahan) की बहुमंजिला इमारत में स्थानांतरित किए गए जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द ही लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुर्वेद चिकित्सा (Ayush Hospital Nahan) से जुड़ी कई सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी. वहीं, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. प्रमोद पारिक ने बताया कि सरकार द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल साइंस ब्लाॅक में स्थानांतरित किया गया है. इसके जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने 1 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि जारी की है, जोकि निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: सुक्खू बोले- 90 दिनों में पूरी हो CBI की जांच, विधानसभा में पेश की जाए रिपोर्ट: हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांग उठाई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच (Constable Paper Leak Case Himachal) 90 दिनों में पूरी की जाए और जांच रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर रखा जाए. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं. कहीं ऐसा न हो कि इस पूरे प्रकरण की जांच (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) रिपोर्ट चुनावों के बाद आए. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती थी (Sukhvinder Singh Sukhu on jairam government) कि अपने लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए.

लापरवाही! खालिस्तान झंडे मामले के 12 दिनों बाद भी तपोवन विधानसभा के गेट पर नहीं लगे CCTV कैमरे: तपोवन विधानसभा के गेट (Tapovan assembly Dharamshala) पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने की घटना के बाद प्रशासन ने विधानसभा के गेट पर सीसीटीवी लगाने की बात कही थी लेकिन घटना (Khalistan flags case) के 12 दिनों बाद भी तपोवन विधानसभा के दोनों प्रमुख गेटों में अभी तक सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं किये गए हैं. जिससे प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.

पटरी से उतर गया है सरकार और पुलिस का सिस्टम, गरीब अपराधी नहीं, धांधली करवाने वाला बड़ा गुनहगार: आईडी भंडारी: हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में में पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी (Former DGP ID Bhandari ) ने जयराम सराकर और हिमाचल प्रदेश पुलिस सिस्टम (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए.

शिमला समृद्धि उत्सव: चीड़ की पत्तियां बनीं महिलाओं का सहारा, तैयार किए जा रहे आकर्षक उत्पाद: शिमला के रिज मैदान पर शिमला समृद्धि उत्सव (Shimla Samridhi Utsav) में चीड़ की पत्तियों से तैयार किए विभिन्न उत्पाद सबके लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उत्सव में शिमला कोट पंचायत की महिलाओं के समूह की ओर से बनाए गए चीड़ की पत्तियों के उत्पाद सबको भा रहे हैं.

मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर फंसा ट्रक, घंटे भर लगा जाम, डायवर्ट करना पड़ा रूट: मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर सुबह से लंबा जाम लगा हुआ (Truck stuck in shimla) है. दरअसल यहां पर एक ट्राला खराब हाे गया है, जिसके चलते सुबह से जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम के चलते एक एंबुलेंस भी इसमें फंस गई और करीब एक घंटे तक यहां पर वाहनों की कोई आवाजाही नहीं हो सकी. हालांकि, अब एक तरफ का ट्रैफिक खोल दिया गया है. लेकिन, दूसरे तरफ से वाहनों में आवाजाही अभी भी बंद है.

धर्मशाला: महिला का शव परिजनों ने लेने से किया इंकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: डॉ.राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज (टांडा) में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब मृतक महिला के शव को उसके परिजनों ने लेने से इंकार कर विरोध करना शुरू कर (Woman commits suicide in Dharamshala)दिया.

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोलीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, 'टक्कर में भाजपा, 'आप' का अता-पता नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.