ETV Bharat / city

Good News: वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को मिल सकता है इनाम, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

मंडी में उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को मिली हार पर मंथन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता (Press Conference) के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि हम अपनी जीत को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट थे जिस कारण उपचुनाव में हार हुई है. पढ़ें, 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 7:24 PM IST

Good News: वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को मिल सकता है इनाम, लकी ड्रॉ शुरू करने की तैयारी में सरकार

कोरोना को लेकर देश में वैक्सीननेशन अभियान जारी है. इस कड़ी में देश की करीब 43 प्रतिशत आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है. 12 करोड़ से अधिक लोग ऐसे भी हैं, जिनकी दूसरी डोज में विलंब हो रहा है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए लकी ड्रॉ के जरिए सरकार वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों इनाम देने की तैयारी में है.

हार पर मंथन के बाद बोले सीएम जयराम, Over Confidence के कारण हारी भाजपा

Press conference of Chief Minister Jairam Thakur: मंडी में उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को मिली हार पर मंथन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता (Press Conference) के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और पिछले लोकसभा चुनाव भी पार्टी ने 4 लाख से अधिक मतों से जीते थे. ऐसे में हम अपनी जीत को लेकर ओवर कॉंफिडेंट थे जिस कारण उपचुनाव में हार हुई है.

DC KULLU ASHUTOSH GARG ने अधिकारियों को दिए निर्देश, तय सीमा में पूरा करें सभी निर्माण कार्य

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने जिला में सरकारी परियोजनाओं के (Government projects in kullu) तहत चल रहे सभी निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करेने के निर्देश दिए हैं. आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों सड़क, पुल, पेयजल, सिंचाई और बिजली परियोजनाओं के निर्माण (construction of power projects) के लिए सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है. जिले में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक (DC Kullu meeting) की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने सभी अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए.

नागरिक सभा शिमला ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी, मूलभूत सुविधाओं के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम

शिमला के लोअर टूटू व विजयनगर की खस्ताहाल सड़क, हर रोज भारी ट्रैफिक जाम, पानी की टूटी पाइपों के कारण क्षेत्र को लोगों को आए दिन परेशानी से दो-चार होना पड़ा रहा है. वहीं, इन समस्याओं के साथ पर्यावरण प्रदूषण के समाधान (environmental pollution solutions) के लिए नागरिक सभा शिमला (nagrik sabha shimla) ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी है. नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा (nagrik sabha president vijendra mehra) व सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि अगर ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिली और सड़क पक्का नहीं किया गया तो नागरिक सभा इसके खिलाफ जल्द ही सड़कों पर उतरेगी.

ROAD ACCIDENT: ऊना में सड़क दुर्घटना में 12 साल के बच्चे की मौत, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

सोमवार को ऊना जिले के गगरेट के अंतर्गत गांव लोहारली में एक 12 वर्षीय बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत (12 year old child dies in road accident) हो गई. बच्चे की पहचान नाम भव्य कुमार उम्र 12 वर्ष (Bhavya Kumar age 12 years) पुत्र लखविंदर सिंह निवासी कुठेड़ा तहसील घनारी जिला ऊना के रूप में हुई हैं. वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन (SP Una Arjit Sen) ने मामले की पुष्टि की है.

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को मिली कामयाबी, चरस और चिट्टे के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police News) इन दिनों नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन में नजर आ रही है. पुलिस ने बीते दो दिनों में 320 ग्राम चरस (Charas caught in Bilaspur) और 9 ग्राम चिट्टे (Chitta caught in Bilaspur) के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एएसपी अमित कुमार (ASP Bilaspur Amit Kumar) ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा एसआईयू की एक विशेष टीम गठित की गई है और यह टीम दिन रात नशे के सौदागरों (Police action on Drug peddlers) को पकड़ने में लगी हुई है.

HIGH LEVEL MEETING: सोमभद्रा नदी में अवैध खनन पर लगाम लगाने की तैयारी

सोमभद्रा नदी में खनन मामलों को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान (Additional Chief Secretary Industries RD Dhiman)भी मौजूद रहे. वहीं, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal)में अवैध खनन के लंबित मामले को लेकर चर्चा की गई.

टाइगर ऑफ वाटर के उत्पादन में देश का सिरमौर बनेगा हिमाचल, विलुप्त हो रही गोल्डन महाशीर को फिर मिलेगी पहचान

हिमाचल प्रदेश में महाशीर मछली राज्य के 3000 किलोमीटर नदी क्षेत्र में से 500 किलोमीटर क्षेत्र में पाई जाती है. गोल्डन महाशीर मछलियों (golden mahseer fishes) में टोर परिवार से सम्बन्ध रखती है. जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है तो यहां मुख्य रूप से टोर पिटुरोरा और टू टोर प्रजाति पाई जाती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 हजार परिवार मत्स्य पालन (Fisheries) से जुड़े हैं.

श्रद्धा: बिना किसी मन्नत और स्वार्थ के बुजुर्ग दंपति 89 दिनों से कर रहे दंडवत यात्रा, हिमाचल में शक्तिपीठों के करेंगे दर्शन

आज तक आपने मन्नत पूरी होने या मांगने के लिए श्रद्धालुओं को भगवान के दरबार (the court of god) दंडवत होकर जाते हुए देखा होगा, लेकिन देवभूमि हिमाचल (Devbhoomi Himachal) की सीमा में सोमवार को एक ऐसे दंपति (couple) ने प्रवेश किया जो कि बिना किसी मन्नत या मुराद के अपनी खुशी से पिछले 89 दिनों से दंडवत होकर प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए निकला है.

HIMACHAL WEATHER UPDATE: आने वाले इतने दिन साफ रहेगा मौसम, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी

HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल में इस माह (Weather in Himachal Pradesh) बारिश और बर्फबारी (Snowfall in Himachal) नहीं होगी. मौसम विभाग (weather department shimla) ने एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभवाना जताई है. हालांकि इस दौरान तापमान में गिरवाट आ सकती है. ऐसे में लोगों को ठंड से (Winters in Himachal) दो चार होना पड़ेगा. सोमवार को प्रदेश में दिन भर धूप खिली रही, लेकिन मौसम के शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है.

डलहौजी में डिग्री कॉलेज की घोषणा के बाद योजना बोर्ड के सदस्यों ने जताई खुशी, इन्होंने CM का जताया आभार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने डलहौजी उपमंडल में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है जिसके चलते मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य (Member of Himachal Pradesh Planning Board) एवं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज चड्ढा (City Council former president Manoj Chadha) ने सीएम जयराम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा करने के बाद जल्द ही डिग्री कॉलेज बनकर तैयार होगा और इन क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलेगी.

ये भी पढे़ं: VIRAL VIDEO: हाथों व दांत से 3 बलटोहियां उठा रहा कुल्लू का राहुल कश्यप

Good News: वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को मिल सकता है इनाम, लकी ड्रॉ शुरू करने की तैयारी में सरकार

कोरोना को लेकर देश में वैक्सीननेशन अभियान जारी है. इस कड़ी में देश की करीब 43 प्रतिशत आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है. 12 करोड़ से अधिक लोग ऐसे भी हैं, जिनकी दूसरी डोज में विलंब हो रहा है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए लकी ड्रॉ के जरिए सरकार वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों इनाम देने की तैयारी में है.

हार पर मंथन के बाद बोले सीएम जयराम, Over Confidence के कारण हारी भाजपा

Press conference of Chief Minister Jairam Thakur: मंडी में उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को मिली हार पर मंथन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता (Press Conference) के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और पिछले लोकसभा चुनाव भी पार्टी ने 4 लाख से अधिक मतों से जीते थे. ऐसे में हम अपनी जीत को लेकर ओवर कॉंफिडेंट थे जिस कारण उपचुनाव में हार हुई है.

DC KULLU ASHUTOSH GARG ने अधिकारियों को दिए निर्देश, तय सीमा में पूरा करें सभी निर्माण कार्य

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने जिला में सरकारी परियोजनाओं के (Government projects in kullu) तहत चल रहे सभी निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करेने के निर्देश दिए हैं. आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों सड़क, पुल, पेयजल, सिंचाई और बिजली परियोजनाओं के निर्माण (construction of power projects) के लिए सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है. जिले में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक (DC Kullu meeting) की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने सभी अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए.

नागरिक सभा शिमला ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी, मूलभूत सुविधाओं के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम

शिमला के लोअर टूटू व विजयनगर की खस्ताहाल सड़क, हर रोज भारी ट्रैफिक जाम, पानी की टूटी पाइपों के कारण क्षेत्र को लोगों को आए दिन परेशानी से दो-चार होना पड़ा रहा है. वहीं, इन समस्याओं के साथ पर्यावरण प्रदूषण के समाधान (environmental pollution solutions) के लिए नागरिक सभा शिमला (nagrik sabha shimla) ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी है. नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा (nagrik sabha president vijendra mehra) व सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि अगर ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिली और सड़क पक्का नहीं किया गया तो नागरिक सभा इसके खिलाफ जल्द ही सड़कों पर उतरेगी.

ROAD ACCIDENT: ऊना में सड़क दुर्घटना में 12 साल के बच्चे की मौत, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

सोमवार को ऊना जिले के गगरेट के अंतर्गत गांव लोहारली में एक 12 वर्षीय बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत (12 year old child dies in road accident) हो गई. बच्चे की पहचान नाम भव्य कुमार उम्र 12 वर्ष (Bhavya Kumar age 12 years) पुत्र लखविंदर सिंह निवासी कुठेड़ा तहसील घनारी जिला ऊना के रूप में हुई हैं. वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन (SP Una Arjit Sen) ने मामले की पुष्टि की है.

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को मिली कामयाबी, चरस और चिट्टे के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police News) इन दिनों नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन में नजर आ रही है. पुलिस ने बीते दो दिनों में 320 ग्राम चरस (Charas caught in Bilaspur) और 9 ग्राम चिट्टे (Chitta caught in Bilaspur) के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एएसपी अमित कुमार (ASP Bilaspur Amit Kumar) ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा एसआईयू की एक विशेष टीम गठित की गई है और यह टीम दिन रात नशे के सौदागरों (Police action on Drug peddlers) को पकड़ने में लगी हुई है.

HIGH LEVEL MEETING: सोमभद्रा नदी में अवैध खनन पर लगाम लगाने की तैयारी

सोमभद्रा नदी में खनन मामलों को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान (Additional Chief Secretary Industries RD Dhiman)भी मौजूद रहे. वहीं, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal)में अवैध खनन के लंबित मामले को लेकर चर्चा की गई.

टाइगर ऑफ वाटर के उत्पादन में देश का सिरमौर बनेगा हिमाचल, विलुप्त हो रही गोल्डन महाशीर को फिर मिलेगी पहचान

हिमाचल प्रदेश में महाशीर मछली राज्य के 3000 किलोमीटर नदी क्षेत्र में से 500 किलोमीटर क्षेत्र में पाई जाती है. गोल्डन महाशीर मछलियों (golden mahseer fishes) में टोर परिवार से सम्बन्ध रखती है. जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है तो यहां मुख्य रूप से टोर पिटुरोरा और टू टोर प्रजाति पाई जाती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 हजार परिवार मत्स्य पालन (Fisheries) से जुड़े हैं.

श्रद्धा: बिना किसी मन्नत और स्वार्थ के बुजुर्ग दंपति 89 दिनों से कर रहे दंडवत यात्रा, हिमाचल में शक्तिपीठों के करेंगे दर्शन

आज तक आपने मन्नत पूरी होने या मांगने के लिए श्रद्धालुओं को भगवान के दरबार (the court of god) दंडवत होकर जाते हुए देखा होगा, लेकिन देवभूमि हिमाचल (Devbhoomi Himachal) की सीमा में सोमवार को एक ऐसे दंपति (couple) ने प्रवेश किया जो कि बिना किसी मन्नत या मुराद के अपनी खुशी से पिछले 89 दिनों से दंडवत होकर प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए निकला है.

HIMACHAL WEATHER UPDATE: आने वाले इतने दिन साफ रहेगा मौसम, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी

HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल में इस माह (Weather in Himachal Pradesh) बारिश और बर्फबारी (Snowfall in Himachal) नहीं होगी. मौसम विभाग (weather department shimla) ने एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभवाना जताई है. हालांकि इस दौरान तापमान में गिरवाट आ सकती है. ऐसे में लोगों को ठंड से (Winters in Himachal) दो चार होना पड़ेगा. सोमवार को प्रदेश में दिन भर धूप खिली रही, लेकिन मौसम के शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है.

डलहौजी में डिग्री कॉलेज की घोषणा के बाद योजना बोर्ड के सदस्यों ने जताई खुशी, इन्होंने CM का जताया आभार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने डलहौजी उपमंडल में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है जिसके चलते मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य (Member of Himachal Pradesh Planning Board) एवं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज चड्ढा (City Council former president Manoj Chadha) ने सीएम जयराम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा करने के बाद जल्द ही डिग्री कॉलेज बनकर तैयार होगा और इन क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलेगी.

ये भी पढे़ं: VIRAL VIDEO: हाथों व दांत से 3 बलटोहियां उठा रहा कुल्लू का राहुल कश्यप

Last Updated : Nov 22, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.