बिलासपुर: जिला बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने शनिवार को चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले पुलिस व होमगार्ड के 33 जवानों को पुरस्कृत किया है. पुरस्कृत किए गए कर्मचारियों में पांच महिला कांस्टेबल के साथ 12 होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं. एसपी दिवाकर शर्मा ने प्रशस्ति पत्र और 500-500 रुपये की नकद राशि देकर उन्हें पुरस्कृत किया.
बता दें कि बिलासपुर जिला से गुजरने वाले चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है. ऐसे में यातायात सुचारू बनाए रखने में ट्रैफिक ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों और होमगार्ड के जवानों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इन पुलिस कर्मियों ने अपनी डयूटी ईमानदारी से की, जिसके लिए इन्हें सम्मानित किया गया.
एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि वाहनों की आवाजाही के लिहाज से अत्याधिक व्यस्त चंडीगढ़-मनाली एनएच पर यातायात सुचारू बनाए रखना एक चुनौती भरा काम है. ऐसे में बीते छह महीने की अवधि के दौरान बिलासपुर शहर के साथ ही नेशनल हाईवे पर स्वारघाट, घागस व बरमाणा समेत कई अन्य स्थानों पर अपना दायित्व ईमानदारी से निभाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी और होमगार्ड जवान बधाई के पात्र हैं. अन्य कर्मचारियों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए अपना दायित्व सही ढंग से निभाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: नरेंद्र बरागटा ने की बजट की तारीफ, बोले- बागवानों के हितों का रखा विशेष ध्यान