बिलासपुरः कोरोना टीकाकरण का तीसरे चरण शुरू हो चुका है. 10 मार्च को बिलासपुर के नागरिक चिकित्सालय बरठीं, मारकंड, घुमारवीं, घवांडल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराडी, हरलोग, झंडूता, पंजगाईं और तलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेडा के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कोरोना टीकाकरण किया जाएगा.
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका
जिला बिलासपुर में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और 45 से 59 वर्ष के वे लोग जिन्हें कुछ अन्य बीमारी हैं ऐसे लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है.
सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीका निःशुल्क
सीएमओ प्रकाश दड़ोच ने बताया कि यह टीका सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगाया जा रहा है. साथ ही निजी अस्पतालों में मात्र 250 रुपये प्रति व्यक्ति देकर लगवाया जा सकता है. टीका लगवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है.
टीकाकरण से पहले दी जाएगी जानकारी
डॉ. प्रकाश दड़ोच ने कहा कि अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्धारित दिनों में टीका लगवा जा सकता है. इस विषय में निर्धारित तिथि से पहले आम जनता को समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत करवा दिया. जाएगा कि उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में किस-किस दिन टीकाकरण होगा.
आरोग्य सेतु ऐप से करवा सकते हैं पंजीकरण
इस विषय में इच्छुक व्यक्ति आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपने-अपने टीकाकरण का दिन चुनकर नाम दर्ज करवा सकता है. व्यक्ति अपनी इच्छानुसार टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र तथा दिन का चयन कर सकता है.
इस विषय में ध्यान देने योग्य यह बात है कि पहले से स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये निर्धारित किया जाएगा कि किस-किस स्वास्थ्य केंद्र में किस दिन टीकाकरण होगा. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से उपर के लोगों को 1122 टीके लगे और 45 से 59 वर्ष के 12 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
जनता से की अपील
उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि ये टीके चरणबद्ध तरीके से सभी को लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी टीकाकरण के लिए जगह, तिथि का ब्योरा निर्धारित समय पर दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल