बिलासपुर: जिला में सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में श्री कलगीधर गुरुद्वारा में गुरू वाणी और शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक सुभाष ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
बिलासपुर के श्री कलगीधर गुरूद्वारे में सुबह से संगीतमय गुरु वाणी और शब्द कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरू का प्रसाद लिया.
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय को सभी धर्मों के उत्थान व विकास के लिए भविष्य में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी को गुरू नानक देव जी के बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, जिससे सभी का जीवन शांतिमय बन सके.