बिलासपुर: जिला बिलासपुर के पंचकर्म अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. अस्पताल में बेड और स्टाफ की कमी के कारण मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण यहां पर मरीजों का इलाज वेटिंग लिस्ट में रखकर किया जा रहा है.
वर्तमान में यहां के डॉक्टरों ने 135 मरीजों को वेटिंग लिस्ट में रखा है. अस्पताल में मात्र 10 बेड होने की वजह से मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. अस्पताल में अपने बेटे का इलाज कराने आई सत्या देवी ने बताया कि यहां पर चिकित्सक बेहतर कार्य कर रहे हैं लेकिन स्टाफ में कमी के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. अस्पताल में सफाई कर्मचारी, मसाजर वर्कर्स की संख्या कम होने के लिए मरीजों का समय पर इलाज नहीं हो पा रहा है.
अस्पताल में तैनात पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने बताया कि विभाग ने कई बार उच्चाधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया है, लेकिन अभी तक यहां पर कोई भी स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: मंडी में CAA के खिलाफ माकपा का हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी