ETV Bharat / city

बिलासपुर में सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सेमीनार, दिए गए ये निर्देश - National Road Safety Month

बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा सार्वजानिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा व पासिग ऑफ वाणिज्यक एवं यात्री वाहन विषय पर एक सेमीनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन में 40 प्रतिशत सीटों के आरक्षण, बसों में पारदर्शी शीशा लगवाना, रात के समय बसों के अंदर की लाइट चालू रखना जैसे निर्देश जारी किए गए.

Seminar organized for the safety of women in bilaspur
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सेमीनार आयोजित
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:59 PM IST

बिलासपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के सौजन्य से जिला परिषद भवन में सार्वजानिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा व पासिग ऑफ वाणिज्यक व यात्री वाहन विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया. जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे. इलसी बीच उन्होंने जिला के आम लोगों से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें और परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान लोगों को दिए जा रहे संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करें, ताकि सभी लोग सड़क नियमों के बारे में जागरूक हो सके.

बसों में इन नंबरों को अंकित करना अनिवार्य

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योगराज धीमान ने सार्वजानिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा बारे में सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन में 40 प्रतिशत सीटों के आरक्षण, बसों में पारदर्शी शीशा लगवाना, रात के समय बसों के अंदर की लाइट चालू रखना, बसों में गुड़िया हेल्पलाइन नंबर-1515, महिला हेल्पलाइन नंबर-1091, पुलिस हेल्पलाइन नंबर-100 अंकित करना अनिवार्य है, ताकि महिलाएं आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों पर संपर्क करके सहायता प्राप्त की जा सके.

सतर्क पर दिया गया जोर

योगराज धीमान ने बताया कि वाहन चलाते समय नशा ना करें, भार क्षमता से ज्यादा वाहन में अधिक भार न उठाएं, वाहन का बीमा, पासिंग समय पर करवाएं, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और समय-समय पर अपने वाहन का तकनीकी निरीक्षण करवाते रहे. साथ ही मौके पर उपस्थित वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामाग्री भी वितरित की गई और ई-परिवहन व्यवस्था से संबंधित बुक-लेट्स भी वाहन स्वामियों को वितरित की.

मोटर वाहन निरीक्षक समेत कई लोग हुए शमिल

मोटर वाहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला में पासिग ऑफ वाणिज्यक व यात्री वाहन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया और सड़क सुरक्षा जागरूकता बारे में उपस्थित वाहन मालिकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इस अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक किशोरी लाल, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला समेत जिला परिषद कार्यालय कर्मचारी और लगभग 120 वाहन मालिक, चालकों व परिचालकों बस, ट्रक, टैक्सी व ऑटो यूनियन के प्रधान ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती समारोहों के लिए तैयारी शुरू, मुख्य सचिव अनिल खाची ने की समीक्षा बैठक

बिलासपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के सौजन्य से जिला परिषद भवन में सार्वजानिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा व पासिग ऑफ वाणिज्यक व यात्री वाहन विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया. जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे. इलसी बीच उन्होंने जिला के आम लोगों से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें और परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान लोगों को दिए जा रहे संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करें, ताकि सभी लोग सड़क नियमों के बारे में जागरूक हो सके.

बसों में इन नंबरों को अंकित करना अनिवार्य

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योगराज धीमान ने सार्वजानिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा बारे में सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन में 40 प्रतिशत सीटों के आरक्षण, बसों में पारदर्शी शीशा लगवाना, रात के समय बसों के अंदर की लाइट चालू रखना, बसों में गुड़िया हेल्पलाइन नंबर-1515, महिला हेल्पलाइन नंबर-1091, पुलिस हेल्पलाइन नंबर-100 अंकित करना अनिवार्य है, ताकि महिलाएं आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों पर संपर्क करके सहायता प्राप्त की जा सके.

सतर्क पर दिया गया जोर

योगराज धीमान ने बताया कि वाहन चलाते समय नशा ना करें, भार क्षमता से ज्यादा वाहन में अधिक भार न उठाएं, वाहन का बीमा, पासिंग समय पर करवाएं, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और समय-समय पर अपने वाहन का तकनीकी निरीक्षण करवाते रहे. साथ ही मौके पर उपस्थित वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामाग्री भी वितरित की गई और ई-परिवहन व्यवस्था से संबंधित बुक-लेट्स भी वाहन स्वामियों को वितरित की.

मोटर वाहन निरीक्षक समेत कई लोग हुए शमिल

मोटर वाहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला में पासिग ऑफ वाणिज्यक व यात्री वाहन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया और सड़क सुरक्षा जागरूकता बारे में उपस्थित वाहन मालिकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इस अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक किशोरी लाल, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला समेत जिला परिषद कार्यालय कर्मचारी और लगभग 120 वाहन मालिक, चालकों व परिचालकों बस, ट्रक, टैक्सी व ऑटो यूनियन के प्रधान ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती समारोहों के लिए तैयारी शुरू, मुख्य सचिव अनिल खाची ने की समीक्षा बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.