बिलासपुर: कोरोना महामारी के चलते लंबे समय बाद एक बार फिर स्कूलों में चहल-पहल लौटेगी. 1 फरवरी से स्कूलों में नौनिहाल पहुंचेंगे. 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं कक्षा के बच्चों को अब स्कूल आना अनिवार्य होगा.
1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल
हालांकि, इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान जब शैक्षणिक संस्थान खुले थे तो उस समय स्कूलों में आने वाले छात्र को अपने अभिभावकों की अनुमति लेना अनिवार्य था लेकिन इस बार हर छात्र को स्कूल आना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए अब अभिभावकों की अनुमति की शर्त हटा दी गई है. अब एक बार फिर स्कूलों में छात्र अपनी पढ़ाई करेंगे.
स्कूलों को किया जा रहा सेनिटाइज
वहीं, ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी. कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में पहले की तरह की एसओपी जारी रहेगी. स्कूलों में शिक्षकों की आवाजाही 27 जनवरी से शुरू हो गई है. शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य किया गया है. वहीं, स्कूलों को हर रोज सेनिटाइज किया जा रहा है.
छात्रों की होगी थर्मल स्कैनिंग
1 फरवरी को स्कूल पहुंचने पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना करना स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी अनिवार्य किया गया है. इसके लिए बाकायदा शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में कमेटियों का गठन कर दिया गया है ताकि शिक्षक भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं.
शिक्षकों को अगले 3 महीने तक नहीं मिलेगी छुट्टी
शिक्षा विभाग की ओर से अब शिक्षकों को अगले तीन महीने तक कोई भी छुट्टी नहीं देने की भी अधिसूचना जारी की है. यदि किसी शिक्षक को छुट्टी की आवश्यकता है उस शिक्षक को अब सीधे निदेशालय से संपर्क साधना होगा.
ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी
बिलासपुर के उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने कहा कि स्कूलों में सोमवार से छात्रों की क्लासरूम में पढ़ाई शुरू की जाएगी. वहीं, ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में क्लस्टर स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, 10-10 लाख की पहली किश्त जारी