बिलासपुरः जिला के जमथल में एक साथ 22 मरे हुए कौवे मिलने के बाद क्षेत्र में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत का माहौल है. वहीं, पशुपालन विभाग ने सुरक्षा को देखते हुए जिला के दो सब डिविजनों चांदपुर और घुमारवीं में मुर्गों और पालतू पशुओं के 100 सैंपल एकत्रित किए हैं. इन्हें जांच के लिए जालंधर भेजा जाना है.
12 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार
वहीं, अभी मरे हुए कौवों के 12 सैंपलों की रिपोर्ट का विभाग को इंतजार है, ताकि इनकी मौत की पुष्टि हो सके. गौर रहे कि जमथल गांव में एक साथ करीब 22 मरे हुए कौवे मिलने से लोगों में खौफ का माहौल है.
रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन
वहीं, पशुपालन विभाग ने जिले में किसी भी आपदा से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर लिया है. जो सभी खंडों में तैनात कर दी गई हैं. विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर लाल गोपाल ने बताया कि जमथल से लिए गए सैंपल जालंधर भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
रैंडम सैंपलिंग शुरू
उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर विभाग ने जिले में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है. शुक्रवार को 100 सैंपल भरे गए. जिन्हें जालंधर जांच के लिए भेजा जाएगा.
लोगों को जागरूक कर रहा विभाग
उन्होंने कहा कि इन सैंपलों में लोगों के पशुधन से लेकर पोल्ट्री फार्मों से सैंपल एकत्रित किए गए हैं. वहीं, टीमें लोगों को बर्ड फ्लू के प्रति जागरूक भी कर रही हैं.