बिलासपुर: जिला बिलासपुर के समोह में 21 वर्षीय युवक अंकित (Ankit Murder Case) की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस प्रशासन ने लगभग सुलझा दी है. इस मर्डर मामले में संलिप्त एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने सारी जांच पड़ताल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रशासन की विशेष टीम ने सारी जांच करने के बाद उक्त आरोपियों के घर से कुछ सबूत भी जुटाए हैं, जिनके आधार पर उनको गिरफ्तार किया गया.
एसपी बिलासपुर एसआर राणा (samoh murder case) ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि पकड़े गए आरोपियों के एक कमरे के रखे गए ट्रंक के अंदर कुछ तेजधार हथियार सहित खून के छींटे मिले हैं. वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि कुछ समय पहले इन दोनों परिवारों के बीच आपसी लड़ाई झगड़ा भी चला हुआ था.
हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है (boy murder case in samoh) कि यह मामला कुछ प्रेम प्रसंग का भी है, जिसके कारण यह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. इस संदर्भ में एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने कहा कि पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है, इस तरह की घटना को अंजाम देना एक मास्टर प्लानिंग के साथ है. पुलिस अब इन आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी.
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो अलग-अलग बयान दिए, जिसके चलते अब इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक हत्या के मुख्य कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आरोपियों से इस मामले में पूछताछ की जाएगी. वहीं, मृतक युवक का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में करवाया जा रहा है. यदि अन्य लोगों की भी इस मामले में संलिप्तता पाई गई, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार 14 जुलाई से लापता समोह (Murder in Bilaspur) निवासी 21 वर्षीय अंकित कुमार के शव का दूसरा हिस्सा घर के मात्र 300 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है. पिता रमेश कुमार ने शव की पहचान की है. इस घटनाक्रम में अब देखने वाली बात यह है कि गत गुरुवार को घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर शव का निचला हिस्सा बरामद हुआ था और शुक्रवार को ठीक विपरीत दिशा में घर से तीन सौ मीटर ही दूरी पर ऊपरी हिस्सा भी बरामद हुआ है. ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि अंकित की हत्या घर के आसपास ही कहीं पर की गई है.
वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एएसपी अमित शर्मा की अगुवाई में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (Special Investigation Team) एसआईटी का गठन किया है. इसके अलावा डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर की अगुवाई में एक टीम तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है. दस संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने बताया कि एएसपी अमित शर्मा की अगुवाई में जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें सदर व झंडूता थानों के प्रभारी व अन्य कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा घुमारवीं के डीएसपी की अगुवाई में एक जांच दल अलग से गठित किया है, जो कि मोबाइल ट्रेसिंग, सीसीटीवी व साइबर इत्यादि तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.
गौरतलब है कि 14 जुलाई से अंकित कुमार लापता था और अंतिम बार उसी रात सवा दस बजे परिजनों से उसकी बात हुई थी. उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. देखने वाली बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज व अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकित उस दिन कलोल स्थित कॉलेज से घर के लिए निकला था. झंडुत्ता के पास एक पेट्रोल पंप पर उसने 200 रुपये ऑनलाइन पेमेंट कर तेल भरवाया था. उस समय वह अपनी गाड़ी में अकेला ही था. उसके बाद जहां से उसने घर के लिए सिंगल रोड पर टर्न किया वहां की सीसीटीवी फुटेज रिपोर्ट के तहत वह घर आ गया था. घर के पास ही उसकी गाड़ी खड़ी है. ऐसे में घर के पास ही ऐसा क्या हुआ जिसके चलते उसकी हत्या हुई.
यह सवाल अभी भी है जिंदा:
1. आखिर हत्या क्यों की गई?
2. 14 जुलाई से लापता युवक की परिजनों ने पांच दिन बाद क्यों करवाई शिकायत दर्ज?
3. पिता ने जब बेटे की गाड़ी को 14 जुलाई ही घर के पास देखा तो क्यों नहीं ढूंढा?
4. आखिर चचेरे परिवार के सभी सदस्यों ने अंकित की क्यों कर दी इतनी निर्मम हत्या?
5. प्रेम प्रसंग या फिर आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या?
इस सभी सवालों का जवाब अभी तक भी पुलिस प्रशासन नहीं दे पाया है. पुलिस प्रशासन से पूछे गए इन प्रश्नों पर उनकी ओर से सिर्फ मामले की जांच की जा रही है बात कहकर इन सवालों का जवाब नहीं दिया जा रहा है.
बोरी में मिले जानवर के अवशेष की भी होगी जांच: एसपी (SP Bilaspur SR Rana) ने बताया कि बरोहा में बोरी में बरामद किसी जंगली जानवर के अवशेष की भी जांच होगी. इस संदर्भ में फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बारीकी से जांच की है और टेस्टिंग के लिए सैंपल लैब भेजे जाएंगे. यह भी जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में पॉलिटेक्निक के छात्र की बर्बर हत्या मामला, हिरासत में चचेरे परिवार के कुछ लोग
ये भी पढे़ं- Dead body found in Samoh: बिलासपुर के समोह में 19 साल के युवक का 2 टुकड़ों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस