बिलासपुर: झंडूता पुलिस थाना के तहत समोह निवासी अंकित हत्याकांड (Samoh Ankit Murder Case) से जुड़े मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. इन सभी छह आरोपियों को अदालत से 2 अगस्त तक पुलिस रिमांड मिला है. ऐसे में अब गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राप्त हुए तथ्यों की पुष्टि की जाएगी. पुलिस अधीक्षक एसआर राणा (bilaspur sp sr rana on ankit post mortem report ) का दावा है कि पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है, जिसके कई प्रमाण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले हैं.
एसआर राणा ने बताया कि अंकित मर्डर केस में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. चार आरोपियों को 22 अगस्त और दो अन्य आरोपियों को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. ये सभी आरोपी 28 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर चल रहे थे. गुरवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से अब दो अगस्त तक पुलिस की रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अंकित के क्षत विक्षत हालत में बरामद हुए शव की क्षेत्रीय अस्पताल और एम्स के चिकित्सकों ने मिलकर पोस्टमार्टम किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अभी अपराधियों से इस घटनाक्रम से जुड़े कई मामलों में पूछताछ की आवश्यकता है. इसलिए इन सभी से पुलिस रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ की जाएगी.
क्या था पूरा मामला: बता दें कि समोह निवासी अंकित कुमार 14 जुलाई से लापता था और परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद कोई सुराग न मिलने पर 19 जुलाई को झंडूता पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं, उसकी 21 जुलाई को अंकित के शरीर का निचला हिस्सा एक बोरी में बंद घर से ढाई सौ तीन सौ मीटर की दूरी पर बरामद हुआ था, जबकि दूसरा हिस्सा 22 अगस्त को विपरीत दिशा में इतनी ही दूरी पर मिला था.
पुलिस ने शक के आधार पर इस मामले में चचेरे परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया था और उसके दूसरे दिन चचेरे परिवार के घर रात को रुके दो संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा था. एम्स और क्षेत्रीय अस्पताल के डॉक्टरों ने मिलकर पोस्टमार्टम किया. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
अभी तक नहीं मिल पाई है अंकित की गाड़ी की चाबी: अंकित की गाड़ी की चाबी के विषय में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक गाड़ी की चाबी प्राप्त नहीं हुई है. यह एक घिनौना अपराध है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है और जल्द ही गाड़ी की चाबी रिकवर होगी.
एसपी बोले- जल्द किया जाएगा पूरे मामले का पटाक्षेप: अंकित हत्याकांड में दो संदिग्ध आरोपियों के मामले में एसपी एसआर राणा ने कहा कि पुलिस को घटनास्थल से जितने भी तेजधार हथियार बरामद हुए हैं. उनका इस्तेमाल इस घटना में किया गया है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुई है. ऐसे में इन दोनों आरोपियों की इस घटना में भूमिका होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि दोनों के पास जो सामग्री बरामद हुई है उसकी रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि हो रही है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल कर आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: Samoh Ankit Murder Case: बिलासपुर पुलिस ने सुलझाई अंकित मर्डर केस की गुत्थी, लेकिन अभी भी कई सवाल बाकी