ETV Bharat / city

महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना: पीजी कॉलेज बिलासपुर में जल्द पक्षियों पर शोध होगा शुरू - बिलासपुर कॉलेज को मिली ग्रांट

प्रदेश के बिलासपुर काॅलेज में पक्षियों पर शोध (Research on birds in Bilaspur College) होगा. काॅलेज प्राचार्य नीना वासुदेवा ने बताया कि काॅलेज को महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना के तहत एक करोड़ की ग्रांट जारी की गई, जिसमे 75 प्रतिशत राशि मिल चुकी है. काॅलेज में (Govt PG College BILASPUR) इस पैसे से रिसर्च सेंटर सहित अन्य कई विशेष कार्य करवाए जा रहे हैं.

PG College BILASPUR
पीजी कॉलेज बिलासपुर
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 6:33 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर काॅलेज में जल्द पक्षियों पर शोध (Research on birds in Bilaspur College) किया जाएगा. इसके लिए राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर (Govt PG College BILASPUR) ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए खर्च होने वाली राशि महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना के तहत बिलासपुर काॅलेज को मिलने वाली ग्रांट से प्राप्त की जाएगी. बिलासपुर काॅलेज को इस योजना के तहत एक करोड़ की राशि जारी होगी. अभी तक 75 प्रतिशत राशि जारी हो चुकी है.

काॅलेज प्राचार्य नीना वासुदेवा ने बताया कि बिलासपुर काॅलेज (Govt PG College BILASPUR) इस योजना के तहत अव्वल आया है. ऐसे में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से एक रिसर्च सेंटर, चार स्मार्ट रूम, एक करियर काउंसलिंग सेल सहित काॅलेज की लाइब्रेरी को हाईटेक किया जाएगा. इसके लिए कवायद आरंभ कर दी गई और जल्द काम शुरू किया जाएगा.

वीडियो

उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि प्रदेश का एक मात्र बिलासपुर काॅलेज (Govt PG College BILASPUR) ऐसा होगा जहां पर रिसर्च भी होगी. यहां पर काॅलेज के प्रोफेसर शोध करेंगे. जिसके लिए अलग से मास्टर प्लान तैयार कर अलग स्थान चिन्हित किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार हर साल महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना के तहत प्रदेश के सभी काॅलेजों को चिन्हित किया जाता है. ऐसे में वहां पर शिक्षा, सुविधा व साफ सफाई से लेकर रिजल्ट तक हर एक एजेंडे को देखा जाता है. ऐसे में बिलासपुर काॅलेज इन सभी एजेंडे में अव्वल रहा (Bilaspur College Achievement) है.


ये भी पढ़ें:एनआईटी हमीरपुर में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्रों को लंदन में मिला 1.12 करोड़ का पैकेज

ये भी पढ़ें: शिमला में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार ने झटका पहला स्थान

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर काॅलेज में जल्द पक्षियों पर शोध (Research on birds in Bilaspur College) किया जाएगा. इसके लिए राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर (Govt PG College BILASPUR) ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए खर्च होने वाली राशि महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना के तहत बिलासपुर काॅलेज को मिलने वाली ग्रांट से प्राप्त की जाएगी. बिलासपुर काॅलेज को इस योजना के तहत एक करोड़ की राशि जारी होगी. अभी तक 75 प्रतिशत राशि जारी हो चुकी है.

काॅलेज प्राचार्य नीना वासुदेवा ने बताया कि बिलासपुर काॅलेज (Govt PG College BILASPUR) इस योजना के तहत अव्वल आया है. ऐसे में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से एक रिसर्च सेंटर, चार स्मार्ट रूम, एक करियर काउंसलिंग सेल सहित काॅलेज की लाइब्रेरी को हाईटेक किया जाएगा. इसके लिए कवायद आरंभ कर दी गई और जल्द काम शुरू किया जाएगा.

वीडियो

उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि प्रदेश का एक मात्र बिलासपुर काॅलेज (Govt PG College BILASPUR) ऐसा होगा जहां पर रिसर्च भी होगी. यहां पर काॅलेज के प्रोफेसर शोध करेंगे. जिसके लिए अलग से मास्टर प्लान तैयार कर अलग स्थान चिन्हित किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार हर साल महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना के तहत प्रदेश के सभी काॅलेजों को चिन्हित किया जाता है. ऐसे में वहां पर शिक्षा, सुविधा व साफ सफाई से लेकर रिजल्ट तक हर एक एजेंडे को देखा जाता है. ऐसे में बिलासपुर काॅलेज इन सभी एजेंडे में अव्वल रहा (Bilaspur College Achievement) है.


ये भी पढ़ें:एनआईटी हमीरपुर में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्रों को लंदन में मिला 1.12 करोड़ का पैकेज

ये भी पढ़ें: शिमला में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार ने झटका पहला स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.