बिलासपुरः घुमारवीं की संस्कार संस्था ने रविवार को बजोहा वार्ड में 35 प्रवासी मजदूरों के बीच राशन वितरित किया. संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों की पूरी मदद की जाएगी. इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया.
संस्था के सदस्यों ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई रखने को भी कहा. उन्होंने कहा कि संस्था ऐसे लोगों की सहायता करेगी जो बेहद गरीब हैं और जो दूसरे राज्य से यहां रह कर मजदूरी का काम कर रहे हैं. इसके अलावा यहां के स्थानीय लोगों की भी मदद की जाएगी.