बिलासपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार सुबह विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में माता के दर्शन के लिए आए. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में (Charanjit Singh Channi at Naina Devi) कांग्रेस ने चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इस घोषणा के बाद चरणजीत चन्नी माता के दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे और माता के दरबार में हाजिरी लगाई.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जहां माता श्री नैना देवी की विधिवत रूप से गर्भ गृह में पूजा अर्चना की तो वहीं, हवन यज्ञ भी किया. विधि विधान से (Charanjit Singh Channi at Naina Devi) पूजा अर्चना करने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वह पहले भी मां नैना देवी का आशीर्वाद लेने आते रहे हैं. ऐसे में वह आज भी माता के दरबार में नतमस्तक होने पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि माता नैना देवी का आशीर्वाद सदैव उनके साथ रहेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल के दोनों धार्मिक स्थल श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैना देवी के बीच बनने वाले रोप-वे प्रोजेक्ट को पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जल्द पूरा कराया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि रोप-वे का जो कार्य लटका है, उसे सरकार बनते ही गति दी जाएगी.
मुख्यमंत्री पंजाब चन्नी ने कहा कि माता जी के आशीर्वाद से उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है और वह उम्मीदवार घोषित होने के तुरंत बाद माता जी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. मां का आशीर्वाद प्राप्त किया है और एक कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए मां से प्रार्थना की है. वहीं, जब पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और उनके बीच में चल रहे वर्चस्व की लड़ाई के बारे में प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया और कहा कि माता के दरबार में सिर्फ धार्मिक बातें होगी राजनीति की बात नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें :रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी पर सवर्ण समाज का फूटा गुस्सा, नाहन पुलिस स्टेशन का किया घेराव