ETV Bharat / city

डीजल चुराने का आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, 2 साल पहले की थी चोरी - डीजल चुराने वाला मामला बिलासपुर

डीजल चुराने के मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को पुलिस के पीओ सेल ने मध्य प्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथी के साथ 28 जुलाई 2017 को घर में पार्क बल्कर से डीजल चुराया था.

Proclaimed criminal arrested in diesel theft case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 9:33 PM IST

बिलासपुर: डीजल चुराने के मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को पुलिस के पीओ सेल ने मध्य प्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है. आरोपी जगदीश चंद नीमच में नाम बदलकर रह रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार निहारखन गांव के रामलाल 28 जुलाई 2017 को अपने बल्कर को घर के पास खड़ा करके घर चला गया था. इसेक बाद 29 जुलाई को सुबह 4 बजे हेमराज नामक व्यक्ति ने उसे फोन पर बताया कि कुछ लोगों ने उसके बल्कर से डीजल निकाला है. सूचना मिलने के बाद रामलाल ने गाड़ी से दोनों आरोपियों का पीछा किया.

पीछा करते वक्त जुखाला से आगे एक डीजल के कैन से भरी एक गाड़ी आशामझारी सड़क की ओर मुड़ी और कुछ ही दूर जाकर लुढ़क गई. इसके बाद खुलासा हुआ कि ऊना के संजय उर्फ संजू और जंगल-झलेड़ा के जगदीश चंद ने बल्कर से डीजल चुराया था. ऐसे में संजू को पकड़ लिया गया था, जबकि जगदीश भागने में सफल हो गया था.

वीडियो

अदालत ने इस मामले में पिछले 10 जून को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया था. इसके बाद उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए पीओ सेल के इंचार्ज दौलतराम, कांस्टेबल राकेश ने राजकुमार और जगदीश को पकड़ने के लिए बागा, नालागढ़, बघेरी, पंजाब व हरियाणा समेत कई स्थानों पर दबिश दी थी. इसी बीच सूचना मिली कि जगदीश को मध्य प्रदेश और राजस्थान में देखा गया है.

बिलासपुर: डीजल चुराने के मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को पुलिस के पीओ सेल ने मध्य प्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है. आरोपी जगदीश चंद नीमच में नाम बदलकर रह रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार निहारखन गांव के रामलाल 28 जुलाई 2017 को अपने बल्कर को घर के पास खड़ा करके घर चला गया था. इसेक बाद 29 जुलाई को सुबह 4 बजे हेमराज नामक व्यक्ति ने उसे फोन पर बताया कि कुछ लोगों ने उसके बल्कर से डीजल निकाला है. सूचना मिलने के बाद रामलाल ने गाड़ी से दोनों आरोपियों का पीछा किया.

पीछा करते वक्त जुखाला से आगे एक डीजल के कैन से भरी एक गाड़ी आशामझारी सड़क की ओर मुड़ी और कुछ ही दूर जाकर लुढ़क गई. इसके बाद खुलासा हुआ कि ऊना के संजय उर्फ संजू और जंगल-झलेड़ा के जगदीश चंद ने बल्कर से डीजल चुराया था. ऐसे में संजू को पकड़ लिया गया था, जबकि जगदीश भागने में सफल हो गया था.

वीडियो

अदालत ने इस मामले में पिछले 10 जून को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया था. इसके बाद उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए पीओ सेल के इंचार्ज दौलतराम, कांस्टेबल राकेश ने राजकुमार और जगदीश को पकड़ने के लिए बागा, नालागढ़, बघेरी, पंजाब व हरियाणा समेत कई स्थानों पर दबिश दी थी. इसी बीच सूचना मिली कि जगदीश को मध्य प्रदेश और राजस्थान में देखा गया है.

Intro:डीजल चुरान के मामले में उदघोषित अपराधी को मध्यप्रदेश से पकडा
पीओ सैल की टीम ने पकडकर बरमाणा पुलिस के किए हवाले

बिलासपुर।

डीजल चुराने के मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को पुलिस के पीओ सेल ने मध्य प्रदेश के नीमच नामक स्थान से धर दबोचा है। बिलासपुर के जंगल-झलेड़ा गांव का निवासी आरोपी जगदीश चंद वहां नाम बदलकर रह रहा था। पीओ सेल ने आरोपी को अगली कार्रवाई के लिए बरमाणा पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार पेशे से ड्राईवर निहारखन गांव के रामलाल ने 28 जुलाई, 2017 को रात करीब 11 बजे बल्कर को अपने घर के पास एनएच के किनारे खड़ा कर दिया और खुद घर चला गया। 29 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे हेमराज नामक व्यक्ति ने उसे फोन पर बताया कि कुछ लोगों ने उसके बल्कर से डीजल निकाला है। उसने उन्हें पकडने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। फोन पर यह सूचना मिलते ही रामलाल ने गाड़ी से उनका पीछा किया।Body:
जुखाला से कुछ आगे एक टाटा मोबाइल आशामझारी सड़क की ओर मुड़ी और कुछ ही दूर जाकर लुढ़कगई। उसमें डीजल के कैन भी लदे थे। तब खुलासा हुआ कि ऊना के संजय उर्फ संजू तथा जंगल-झलेड़ा के जगदीश चंद ने बल्कर से डीजल चुराया था। संजू को पकड़ लिया गया था, जबकि जगदीश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कई जगह उसे तलाश कियाए लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया। इस पर अदालत ने गत 10 जून को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया था। उद्घोषित अपराधी को पकडने की जिम्मेदारी मिलने पर पीओ सेल के इंचार्ज दौलतराम तथा कांस्टेबल राकेश व राजकुमार ने जगदीश को पकडने के लिए बागा, नालागढ़, बघेरी, पंजाब व हरियाणा समेत कई स्थानों पर दबिश दी। इसी बीच सूचना मिली कि जगदीश को मध्य प्रदेश और राजस्थान में देखा गया है। इस पर पीओ सेल ने उक्त दोनों राज्यों में भी उसे ढूंढा। आखिरकार जगदीश को मध्य प्रदेश के नीमच से पकड़ लिया गया।
------------------------------------------
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.