ETV Bharat / city

बिलासपुर में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को लेकर हुई बैठक, DC ने दिए जरूरी निर्देश - meeting held in Bilaspur

डीसी बिलासपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 24 गांवों की अंतरिम वीडीपी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते मिनी ग्राम सभा की ओर से 20 चयनित गांवों ने अंतरिम वीडीपी को ग्राम स्तरीय अभिसरण समितियों द्वारा पारित कर दिया है.

meeting held in Bilaspur
meeting held in Bilaspur
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:08 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गठित की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस योजना के फेज-2 के तहत बिलासपुर के 24 गांवों को चयनित किया गया है.

डीसी बिलासपुर ने बताया कि सभी चयनित 24 गांवों की अंतरिम वीडीपी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों ने तैयार कर दी है. बचे हुए गांवों की वीडीपी भी एक सप्ताह में की जाएगी. उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव व विभागीय को निर्देश दिए कि अंतरिम वीडीपी में शामिल की गई योजना के अनुसार ही कार्य करें और उसकी प्रगति रिपोर्ट हर महीने की पांच तारीख तक भेजी जाए. डीसी बिलासपुर ने कहा कि जो भी राशि सम्बन्धित ग्राम पंचायत को जारी की गई उसके वाउचर व अन्य सम्बन्धित दस्तावेजों का सही तरीके से रिकाॅर्ड रखें जिससे भविष्य में उसका सफलतापूर्वक ऑडिट हो सके.

उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्बन्धित पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम योजना फेज-2 के अंतर्गत केन्द्र से प्रथम चरण में 20 गांवों को चयनित किया गया है जिसमें सरकार ने गैप फिलिंग एवं प्रशासनिक-वे के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने नई निदेशिका के अनुसार अब प्रत्येक जिले में एक प्रोजेक्ट इंपलीटेंशन सेल स्थापित किया जाएगा.

वहीं, डीसी बिलासपुर ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रियाकलापों में दक्षता योजना की बैठक के दौरान बताया कि जिला से कुल 87 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया बीते 90 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें से 65 प्रशिक्षणार्थियों को 6 महीने के लिए जिला/तहसीलों के विभिन्न कार्यालायों में प्लेसमेंट पर रखा गया है.

अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला के 551 अल्पसंख्यकों के छात्र-छात्राओं को योजना के अंतर्गत नामांकित किया गया है.

ये भी पढ़ें- नागरिक सभा शिमला की कूड़ा शुल्क माफ करने की मांग, मेयर को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें- नगर परिषद की रोस्टर प्रक्रिया पर कांग्रेस का आरोप, सरकार और प्रशासन में नहीं तालमेल

बिलासपुरः जिला बिलासपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गठित की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस योजना के फेज-2 के तहत बिलासपुर के 24 गांवों को चयनित किया गया है.

डीसी बिलासपुर ने बताया कि सभी चयनित 24 गांवों की अंतरिम वीडीपी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों ने तैयार कर दी है. बचे हुए गांवों की वीडीपी भी एक सप्ताह में की जाएगी. उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव व विभागीय को निर्देश दिए कि अंतरिम वीडीपी में शामिल की गई योजना के अनुसार ही कार्य करें और उसकी प्रगति रिपोर्ट हर महीने की पांच तारीख तक भेजी जाए. डीसी बिलासपुर ने कहा कि जो भी राशि सम्बन्धित ग्राम पंचायत को जारी की गई उसके वाउचर व अन्य सम्बन्धित दस्तावेजों का सही तरीके से रिकाॅर्ड रखें जिससे भविष्य में उसका सफलतापूर्वक ऑडिट हो सके.

उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्बन्धित पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम योजना फेज-2 के अंतर्गत केन्द्र से प्रथम चरण में 20 गांवों को चयनित किया गया है जिसमें सरकार ने गैप फिलिंग एवं प्रशासनिक-वे के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने नई निदेशिका के अनुसार अब प्रत्येक जिले में एक प्रोजेक्ट इंपलीटेंशन सेल स्थापित किया जाएगा.

वहीं, डीसी बिलासपुर ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रियाकलापों में दक्षता योजना की बैठक के दौरान बताया कि जिला से कुल 87 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया बीते 90 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें से 65 प्रशिक्षणार्थियों को 6 महीने के लिए जिला/तहसीलों के विभिन्न कार्यालायों में प्लेसमेंट पर रखा गया है.

अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला के 551 अल्पसंख्यकों के छात्र-छात्राओं को योजना के अंतर्गत नामांकित किया गया है.

ये भी पढ़ें- नागरिक सभा शिमला की कूड़ा शुल्क माफ करने की मांग, मेयर को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें- नगर परिषद की रोस्टर प्रक्रिया पर कांग्रेस का आरोप, सरकार और प्रशासन में नहीं तालमेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.