बिलासपुरः प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू आग्रह में जिला में पुलिस की भूमिका अहम रही. सुबह सात बजे से पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात रहे. हांलाकि सड़कों पर ट्रैफिक नहीं था लेकिन इसके बाद भी पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहे.
कॉलेज चौक, गुरुद्वारा चौक, बस अड्डा चौक व अन्य स्थानों पर पुलिस के कर्मचारी अपनी ड्यूटी देते हुए नजर आए. वहीं, कुछ लोगों को पुलिस ने जनता कर्फ्यू के बारे में जागरूक किया. गौरतलब है कि देश और विदेश में महामारी का रूप धारण चुकी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी. ताकि इस वायरस से बचा जा सके.
बता दें कि जिला में अभी तक संदिग्ध के आधार पर ही लोगों को आईसोलेशन में रखा गया है. लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंः सुजानपुर में PM के जनता कर्फ्यू को मिल रहा समर्थन, सड़कें खाली