ETV Bharat / city

बिलासपुर से जाते-जाते जेपी नड्डा की पीठ थपथपा गए पीएम नरेंद्र मोदी - himachal pradesh news

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर दौरा सफल (PM Narendra Modi Bilaspur visit) रहा. यही कारण है कि पीएम मोदी बिलासपुर से जाते-जाते जेपी नड्डा की पीठ थपथपा गए. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर को भी उन्होंने शाबाशी दी. पढे़ं पूरी खबर...

PM Narendra Modi patted JP Nadda back
जेपी नड्डा की पीठ थपथपा गए पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 5:39 PM IST

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर से जाते-जाते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पीठ थपथपा गए. पीएम मोदी ने भारी जनसभा के बीच में जाते-जाते जेपी नड्डा की पीठ पर शाबाशी दी और मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं को नमस्ते करते हुए कुल्लू के लिए रवाना हो (PM Narendra Modi Bilaspur visit) गए. आपको बता दें कि जेपी नड्डा की पीठ थपथपाने के राजनीतिक दृष्टि से कई (PM Narendra Modi patted JP Nadda back) मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि हिमाचल में अब जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जेपी नड्डा का केंद्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल भी पूरा होने जा रहा है.

पीएम मोदी ने थपथपाई नड्डा की पीठ

ऐसे में पीएम मोदी की जिस तरह से खुशी जेपी नड्डा को लेकर देखी गई है तो इससे जेपी नड्डा की साख हिमाचल चुनाव में बेहतर संकेत दे गई. आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन को लेकर 3 अक्टूबर को ही जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच गए थे. दिन रात एम्स की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नड्डा दिन के 2-3 चक्कर एम्स में लगाते और सारा फीडबैक और दिशानिर्देश जारी करते थे. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी 2 दिन से बिलासपुर में ही थे. बिलासपुर ही नहीं पूरे प्रदेश की साख जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर ने बेहतर तरीके से संभाली हुई थी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में पीएम मोदी को याद आए पुराने दिन, बोले: धूमल और जेपी नड्डा के साथ पैदल घूमता था बाजार

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पहाड़ी बोली में शुरू किया संबोधन, बोले- माता नैना देविया री जै, बाजिए बाबे री जै, कन्ने एम्स री बड़ी बधाई

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर से जाते-जाते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पीठ थपथपा गए. पीएम मोदी ने भारी जनसभा के बीच में जाते-जाते जेपी नड्डा की पीठ पर शाबाशी दी और मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं को नमस्ते करते हुए कुल्लू के लिए रवाना हो (PM Narendra Modi Bilaspur visit) गए. आपको बता दें कि जेपी नड्डा की पीठ थपथपाने के राजनीतिक दृष्टि से कई (PM Narendra Modi patted JP Nadda back) मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि हिमाचल में अब जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जेपी नड्डा का केंद्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल भी पूरा होने जा रहा है.

पीएम मोदी ने थपथपाई नड्डा की पीठ

ऐसे में पीएम मोदी की जिस तरह से खुशी जेपी नड्डा को लेकर देखी गई है तो इससे जेपी नड्डा की साख हिमाचल चुनाव में बेहतर संकेत दे गई. आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन को लेकर 3 अक्टूबर को ही जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच गए थे. दिन रात एम्स की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नड्डा दिन के 2-3 चक्कर एम्स में लगाते और सारा फीडबैक और दिशानिर्देश जारी करते थे. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी 2 दिन से बिलासपुर में ही थे. बिलासपुर ही नहीं पूरे प्रदेश की साख जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर ने बेहतर तरीके से संभाली हुई थी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में पीएम मोदी को याद आए पुराने दिन, बोले: धूमल और जेपी नड्डा के साथ पैदल घूमता था बाजार

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पहाड़ी बोली में शुरू किया संबोधन, बोले- माता नैना देविया री जै, बाजिए बाबे री जै, कन्ने एम्स री बड़ी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.