बिलासपुर: नशे के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर के बरमाणा थाना के तहत पंजगाई क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति से 73.58 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपी चरस का धंधा करता है. पुलिस ने व्यक्ति के घर में छापामारी की और घर की तलाशी में 73.58 ग्राम चरस बरामद हुई.
पुलिस ने आरोपी से काफी देर तक पूछताछ की लेकिन व्यक्ति से छापमारी के दौरान कोई और सामान बरामद नहीं हुआ है. आरोपी की पहचान पुनीत निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है. वहीं, एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ऊना में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने लोगों की सुनीं समस्याएं, कांग्रेस पर बोला हमला