ETV Bharat / city

फोरलेन निर्माण के लिए पुरानी सड़क उखाड़े जाने के बाद री पंचायत के लोगों की बढ़ी परेशानियां - ग्राम पंचायत री

ग्राम पंचायत री के लोगों का कहना है कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन सड़क बनाने में लगी कंपनी ने नई सड़क के निर्माण से पहले पुरानी सड़क उखाड़ दी है, जिससे लोगों को धूल फांकनी पड़ रही है और हादसे होने का खतरा भी बना हुआ है. उन्होंने जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की है.

Kiratpur-Nerchowk Fourlane construction
Kiratpur-Nerchowk Fourlane construction
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 7:52 PM IST

बिलासपुरः किरतपुर-नेरचौक फोरलेन सड़क पर चालकों को वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नेरचौक फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी की ओर से ग्राम पंचायत री में कैंची मोड़ के पास नई सड़क के निर्माण से पहले पुरानी सड़क उखाड़ दी गई है, जिससे लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का कहना है कि कि कंपनी ने अभी नई सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जबकि पुरानी सड़क को उखाड़ कर लोगों को धूल फांकने पर मजबूर कर दिया है. इस स्थान पर दोनों तरफ से सड़क कच्ची होने के चलते छोटी गाड़ी, मोटर साईकल और स्कूटी चलाना खतरे से खाली नहीं है और यहां कई बार बाइक चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं.

लोगों ने बताया कि उड़ती धूल के कारण काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. धूल घरों के अंदर घुस रही है जिससे कई बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक नई सड़क आवाजाही के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाती तब तक पुरानी सड़क के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए थी.

ग्राम पंचायत री के उपप्रधान मदन लाल शर्मा ने बताया कि फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है और कंपनी की मनमर्जी लोगों पर भारी पड़ रही है. अभी कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती है.

उधर, कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है. एक सप्ताह के अंदर सड़क को एक तरफ से पक्का कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की न्याययिक जांच की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ये भी पढ़ें- ऊना जिला में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, सभी थे होम क्वारंटाइन

बिलासपुरः किरतपुर-नेरचौक फोरलेन सड़क पर चालकों को वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नेरचौक फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी की ओर से ग्राम पंचायत री में कैंची मोड़ के पास नई सड़क के निर्माण से पहले पुरानी सड़क उखाड़ दी गई है, जिससे लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का कहना है कि कि कंपनी ने अभी नई सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जबकि पुरानी सड़क को उखाड़ कर लोगों को धूल फांकने पर मजबूर कर दिया है. इस स्थान पर दोनों तरफ से सड़क कच्ची होने के चलते छोटी गाड़ी, मोटर साईकल और स्कूटी चलाना खतरे से खाली नहीं है और यहां कई बार बाइक चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं.

लोगों ने बताया कि उड़ती धूल के कारण काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. धूल घरों के अंदर घुस रही है जिससे कई बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक नई सड़क आवाजाही के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाती तब तक पुरानी सड़क के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए थी.

ग्राम पंचायत री के उपप्रधान मदन लाल शर्मा ने बताया कि फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है और कंपनी की मनमर्जी लोगों पर भारी पड़ रही है. अभी कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती है.

उधर, कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है. एक सप्ताह के अंदर सड़क को एक तरफ से पक्का कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की न्याययिक जांच की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ये भी पढ़ें- ऊना जिला में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, सभी थे होम क्वारंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.