बिलासपुर: जिला बिलासपुर में कोठीपुरा एम्स में अब तक 85 चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है. यह चिकित्सक एम्स में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिला के अंतर्गत निर्माणाधीन कोठीपुरा एम्स में जल्द ही ओपीडी शुरू होगी.
कोठीपुरा एम्स में चिकित्सकों ने किया ज्वाइन
जनवरी महीने तक ओपीडी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. जब एम्स की ओपीडी शुरू हो जाएगी, तो यहां पर न केवल प्रदेश के लोगों, बल्कि अन्य बाहरी राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार कोठीपुरा एम्स में चिकित्सकों के ज्वाइन करने के बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही ओपीडी शुरू हो जाएगा. वहीं, जिन चिकित्सकों ने ज्वाइन किया है, उनमें से कई चिकित्सक ऐसे हैं, जो अभी तक एम्स में बने चिकित्सक होस्टल में रह रहे हैं.
ओपीडी जल्द शुरू होने की संभावना
वहीं, कई चिकित्सकों ने अपने स्तर पर ही व्यवस्था की है. एम्स का कार्य प्रगति पर चला हुआ है. बताया जा रहा है कि कई ऐसे भी चिकित्सक हैं, जिन्होंने एक्सटेंशन भी ली हुई है, लेकिन फिर भी एम्स की ओपीडी जल्द ही शुरू होने की संभावना है. बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में करीब 250 एकड़ भूमि में लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से एम्स बनेगा. संस्थान में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 750 बिस्तर का अस्पताल होगा. 30 ट्रामा बेड, 80 आईसीयू बेड, 20 ऑपरेशन थियेटर, 20 स्पेशियलिटी, सुपर स्पेशियलिटी विभाग के साथ-साथ अत्याधुनिक उपकरण जैसे सिटी स्कैन, एमआरआई, लैब सहित अन्य सुविधा होगी.
कोरोना ने छीना तय समय
कोरोना महामारी के चलते भी एम्स का कार्य प्रभावित हुआ है. एम्स निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एम्स साइट को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया गया था. इसके चलते कई दिनों तक निर्माण कार्य प्रभावित रहा और पूर्व निर्धारित समय पर यहां पर ओपीडी शुरू नहीं हो पाया. अब एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है. अभी हाल ही गृह जिला बिलासपुर के दौरे पर आए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एम्स का निरीक्षण किया था.
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर के निधन पर CM ने जताया शोक, बोले: भरपाई असंभव है