बिलासपुर: हिमाचल में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण लगातार सड़क (accident in himachal) हादसे बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा (road accident in bilaspur) है. ताजा मामला जिला बिलासपुर का है.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात जिला बिलासपुर में गंबरोला पुल के तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत (one person die in bilaspur) हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को बिलासपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डीएसपी राज कुमार ने घटना की पुष्टि की है.
डीएसपी राज कुमार (dsp bilaspur on road accident) ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि रविवार सुबह जिला मंडी में भी रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यात्रियों से भरी एक प्राइवेट वोल्वो बस (volvo bus accident in mandi) मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. इस दौरान चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बस बीबीएमबी डैहर पावर हाउस के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर जा घुसी. इस दौरान एक कार को भी नुकसान पहुंचा है. हादसे में बस चालक की दोनों टांगें फ्रेक्चर हो गई और दो हेल्पर भी घायल हो गए. बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरनगर सिविल अस्पताल से घायलों को नेरचौक मेडिक कॉलेज शिफ्ट किया गया.