बिलासपुर: हिमाचल में नशे का काला कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है. नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा मुहिम छेड़ी गई है. इसी कड़ी में एक बार फिर बिलासपुर प्रशासन ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
बिलासपुर पुलिस की SUI टीम ने एक शख्स को चिट्टा समेत गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार नौनी चौक पर नाके के दौरान पुलिस ने स्वारघाट की तरफ से आ रही बस को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान बस सवार युवक घबराकर अपने पास से एक पॉलीथीन को बाहर फेंक दिया. जांच के दौरान पुलिस को पॉलिथिन में 6.22 ग्राम चिट्टा मिला.
आरोपी चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में कार्यरत है. आरोपी की पहचान विवेक शर्मा, कुल्लू निवासी के तौर पर हुई है. पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसआईयू टीम के अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर व राजेश कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण में घर द्वार सुनेंगे समस्याएं, शुरू किया 'विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम