ETV Bharat / city

बिलासपुर अस्पताल में फिर से होगा आंख का ऑपरेशन, मरीजों को राहत - बिलासपुर अस्पताल

बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में काफी समय पहले भवन के टॉप फ्लोर पर बनाए गए ऑपरेशन थियेटर का अब प्रयोग हो सकेगा. डॉ. एनके भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि आंखों के ऑपरेशन अब तक इस थियेटर में कुछ खामियों के कारण नहीं हो पाए थे लेकिन अब इन्हें दूर किया जा रहा है.

Operation Theatre in bilaspur hospital
बिलासपुर अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 11:15 AM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में काफी समय पहले भवन के टॉप फ्लोर पर बनाए गए ऑपरेशन थियेटर का अब प्रयोग हो सकेगा. निर्माण के तुरंत बाद ही इसमें कई खामियों का हवाला देकर, वहां पर सर्जरी बंद कर दी गई थी.

डॉक्टरों ने अनफिट करार दिया था

इस ऑपरेशन थियेटर की सबसे बड़ी खामी यह थी कि यहां पर गर्मी इतनी होती है कि दो एसी लगाने के बाद भी हालत खराब हो जाती है. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ गर्मी के कारण पसीने से तर-बतर हो जाते थे, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. गर्मियों के दिनों में सामान्यत यहां पर तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है, जिसके कारण पिछले तीन वर्षों से ऑपरेशन बंद कर दिए थे. खामियां आने पर डॉक्टरों ने अनफिट करार दे दिया था.

वीडियो रिपोर्ट

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने की पुष्टि

तकनीकी खामियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. खामियां दूर होने के बाद जल्द ही यहां पर आंखों के ऑपरेशन किए जाएंगे. डॉ. एनके भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि आंखों के ऑपरेशन अब तक इस थियेटर में कुछ खामियों के कारण नहीं हो पाए थे लेकिन अब इन्हें दूर किया जा रहा है.

आंखों के इलाज के लिए इकलौता बड़ा केंद्र

बिलासपुर अस्पताल पूरे जिले में नेत्र रोगों के निदान और इलाज के लिए इकलौता बड़ा केंद्र है. आंखों के ऑपरेशन करने के लिए जिले के बाकी स्वास्थ्य संस्थानों में सरकारी स्तर पर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा नहीं है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यहां पर ऑपरेशन थियेटर टॉप प्लोर पर बनाया गया था, लेकिन निर्माण के बाद खामियां आने पर डॉक्टरों ने अनफिट करार दे दिया था.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का तंज, अपने विधायकों की चिंता करें मुकेश अग्निहोत्री

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में काफी समय पहले भवन के टॉप फ्लोर पर बनाए गए ऑपरेशन थियेटर का अब प्रयोग हो सकेगा. निर्माण के तुरंत बाद ही इसमें कई खामियों का हवाला देकर, वहां पर सर्जरी बंद कर दी गई थी.

डॉक्टरों ने अनफिट करार दिया था

इस ऑपरेशन थियेटर की सबसे बड़ी खामी यह थी कि यहां पर गर्मी इतनी होती है कि दो एसी लगाने के बाद भी हालत खराब हो जाती है. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ गर्मी के कारण पसीने से तर-बतर हो जाते थे, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. गर्मियों के दिनों में सामान्यत यहां पर तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है, जिसके कारण पिछले तीन वर्षों से ऑपरेशन बंद कर दिए थे. खामियां आने पर डॉक्टरों ने अनफिट करार दे दिया था.

वीडियो रिपोर्ट

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने की पुष्टि

तकनीकी खामियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. खामियां दूर होने के बाद जल्द ही यहां पर आंखों के ऑपरेशन किए जाएंगे. डॉ. एनके भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि आंखों के ऑपरेशन अब तक इस थियेटर में कुछ खामियों के कारण नहीं हो पाए थे लेकिन अब इन्हें दूर किया जा रहा है.

आंखों के इलाज के लिए इकलौता बड़ा केंद्र

बिलासपुर अस्पताल पूरे जिले में नेत्र रोगों के निदान और इलाज के लिए इकलौता बड़ा केंद्र है. आंखों के ऑपरेशन करने के लिए जिले के बाकी स्वास्थ्य संस्थानों में सरकारी स्तर पर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा नहीं है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यहां पर ऑपरेशन थियेटर टॉप प्लोर पर बनाया गया था, लेकिन निर्माण के बाद खामियां आने पर डॉक्टरों ने अनफिट करार दे दिया था.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का तंज, अपने विधायकों की चिंता करें मुकेश अग्निहोत्री

Last Updated : Dec 1, 2020, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.