बिलासपुरः नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का वीरवार को समापन हो गया. इसमें जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा समन्यवक प्रियंका राणा ने करते हुए शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिविर में जिला भर के करीब 40 युवाओं और स्वयंसेवियों ने भाग लिया. जिन्हें नशे से दूर रहने के बारे और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया.
इस दौरान युवाओं को देश और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया. शिविर में सरकारी विभागों के अधिकारियों ने युवाओं को अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई. नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम के समापन अवसर पर युवाओं को ट्राफी देकर सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें- नई आबकारी नीति पर सियासी घमासान, शिमला में युवा कांग्रेस ने जमकर किया प्रदर्शन