ETV Bharat / city

बिलासपुर एम्स में जल्द 170 करोड़ की लागत से बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग- DC पंकज राय

बिलासपुर में निर्माणधीन एम्स में 170 करोड़ की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इस बात की जानकारी डीसी हमीरपुर पंकज राय ने दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा एम्स परिसर में लोगों के ठहरने के लिए भी सराय का निर्माण कराया जाएगा. रोगी कल्याग समिति की बैठक में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस देने की घोषणा की है.

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 8:37 PM IST

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में एम्स अधिकारियों के साथ एम्स निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में एम्स में निर्माणाधीन भवनों के निर्माण, बिजली, पानी, माइनिंग आदि विषयों पर चर्चा की गई. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि एम्स में 170 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.

सात मंजिला इस पार्किंग में 600-600 की क्षमता के दो ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा, जिससे एम्स में आने वाले मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों को भी पार्किंग की सुविधा प्राप्त होगी. इसके अतिरिक्त एम्स परिसर में लोगों को ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक सराय का भी निर्माण किया जाएगा.

उपायुक्त ने कहा कि एम्स के प्रवेश तथा निकासी द्वार के समीप वाहनों के प्रवेश व निकासी की सुविधा के लिए दो चैक विकसित किए जाएंगे ताकि उच्च मार्ग पर भी यातायात की व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने एम्स प्रबंधन द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से 70 प्रतिशत हिमाचल के लोगों को रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने एम्स अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व एम्स कर्मचारियों के टीकाकरण शतप्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए.

बैठक में उपायुक्त ने एम्स अधिकारियों को निर्देश दिये कि एम्स निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें, ताकि एम्स में ओपीडी को जल्द से जल्द शुरू की जा सके. शुरुआत में एम्स द्वारा परामर्श सेवाएं, नैदानिक सेवाएं, जनरल मेडिसन तथा माइनर ओटी आदि सेवाएं आरम्भ की जाएगी.

वहीं, रोगी कल्याग समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि जिला अस्पताल में एंबुलेंस की सख्त जरूरत है. अस्पताल में पहले से उपलब्ध तीनों एंबुलेंस पुरानी हो चुकी हैं. उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल को एक नया रोगी वाहन देने की घोषणा की. साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में दवाईयों की कम से कम एक दुकान को रात के वक्त खोलने की भी बात कही. बैठक में समिति ने सर्वसमति से 2019-20 व 2020-21 के खर्च को अनुमोदित किया तथा बैठक में वर्ष 2021-22 के 2.10 करोड़ के प्रस्तावित बजट को भी मंजूरी दी.

ये भी पढ़ें:

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में एम्स अधिकारियों के साथ एम्स निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में एम्स में निर्माणाधीन भवनों के निर्माण, बिजली, पानी, माइनिंग आदि विषयों पर चर्चा की गई. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि एम्स में 170 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.

सात मंजिला इस पार्किंग में 600-600 की क्षमता के दो ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा, जिससे एम्स में आने वाले मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों को भी पार्किंग की सुविधा प्राप्त होगी. इसके अतिरिक्त एम्स परिसर में लोगों को ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक सराय का भी निर्माण किया जाएगा.

उपायुक्त ने कहा कि एम्स के प्रवेश तथा निकासी द्वार के समीप वाहनों के प्रवेश व निकासी की सुविधा के लिए दो चैक विकसित किए जाएंगे ताकि उच्च मार्ग पर भी यातायात की व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने एम्स प्रबंधन द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से 70 प्रतिशत हिमाचल के लोगों को रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने एम्स अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व एम्स कर्मचारियों के टीकाकरण शतप्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए.

बैठक में उपायुक्त ने एम्स अधिकारियों को निर्देश दिये कि एम्स निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें, ताकि एम्स में ओपीडी को जल्द से जल्द शुरू की जा सके. शुरुआत में एम्स द्वारा परामर्श सेवाएं, नैदानिक सेवाएं, जनरल मेडिसन तथा माइनर ओटी आदि सेवाएं आरम्भ की जाएगी.

वहीं, रोगी कल्याग समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि जिला अस्पताल में एंबुलेंस की सख्त जरूरत है. अस्पताल में पहले से उपलब्ध तीनों एंबुलेंस पुरानी हो चुकी हैं. उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल को एक नया रोगी वाहन देने की घोषणा की. साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में दवाईयों की कम से कम एक दुकान को रात के वक्त खोलने की भी बात कही. बैठक में समिति ने सर्वसमति से 2019-20 व 2020-21 के खर्च को अनुमोदित किया तथा बैठक में वर्ष 2021-22 के 2.10 करोड़ के प्रस्तावित बजट को भी मंजूरी दी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 8, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.