बिलासपुरः जिला बिलासपुर में मंगलवार को विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की और बिलासपुर में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा की.
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की. जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत जून, 2020 तक 54 हजार 350 गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं और जिला के 10 सूचीबद्ध अस्पतालों में 897 लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ मिला है.
उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत जून, 2020 तक 24 हजार परिवारों को स्मार्ट कार्ड जारी किए गए जिसके तहत 2500 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए की आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करें. साथ ही टीवी मुक्त बिलासपुर बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें.
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि जिला में 16 से 30 नवम्बर, 2019 तक एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान चलाया गया. इसमें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के सैंपल लिए गए. इस साल जिला में अब तक डेंगू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि मां और शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 6 करोड़ रुपये की धनराशि जमा करवा दी गई है जिसका कार्य जल्द ही शुरू किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 की महामारी की रोकथाम के लिए जुलाई, 2020 तक कुल 6 हजार 2 सैंपल लिए गए इनमें से 88 और 1 प्रवासी (89) पॉजिटिव पाए गए उनमें से 51 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से निपटने के लिए 17 वैंटीलेटर और 1700 पीपीई किट उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अब तक जिला में जितने भी कोविड-19 के पॉजिटिव मामले पाए गए है वो सभी बाहर के राज्यों से बिलासपुर आए थे.
उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कोठी गांव में विकास के लिए जितनी भी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, उन योजनाओं पर जल्द पूरा करें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके.
बैठक में कल्याण विभाग, राजस्व, नगर परिषद, लोक निर्माण, खनन, उद्योग, पंचायती राज, बागवानी और अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई. इस अवसर पर विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने भी अपने सुझाव दिए. डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बैठक का संचालन किया और आश्वस्त किया कि दिए गए सभी दिशा निर्देशों पर कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन
ये भी पढ़ें- शिक्षा के व्यापारीकरण पर रोक लगाने के लिए बदलाव की जरूरत: कांग्रेस महासचिव