ETV Bharat / city

बिलासपुर में फूड मोबाइल वैन ने भरे सैंपल, मौके पर ही आई रिपोर्ट

बिलासपुर शहर में सोमवार को फूड सेफ्टी विभाग की मोबाइल वैन ने शहर भर में (Mobile Van collected food samples Bilaspur) दर्जनों सैंपल एकत्रित किए. सैंपल एकत्रित करने के बाद मौके पर ही उसकी रिपोर्ट (Food Samples tested in Bilaspur) भी सामने आई. वहीं, लिए गए सभी सैंपल में से अधिकतर की रिपोर्ट सही पाई गई.

Mobile van filled food samples Bilaspur
बिलासपुर में मोबाइल वैन ने भरे फूड सेंपल
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:45 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर शहर में सोमवार को फूड सेफ्टी विभाग की मोबाइल वैन ने शहर भर में (Mobile Van collected food samples Bilaspur) दर्जनों सैंपल एकत्रित किए. सैंपल एकत्रित करने के बाद मौके पर ही उसकी रिपोर्ट भी सामने आई. वहीं, लिए गए सभी सैंपल में से अधिकतर की रिपोर्ट (Food Samples tested in Bilaspur) सही पाई गई. जिससे यहां पर आए अधिकारियों ने दुकानदारों की पीठ भी थपथपाई.

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह वैन 1 माह में एक बार बिलासपुर जिला आती है. जिसके चलते मौके पर ही दुकानों पर जाकर सैंपल एकत्रित किए जाते हैं. इसके साथ ही मौके पर ही रिपोर्ट भी सामने आती है. अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी की रिपोर्ट फेल हो जाती है, तो उस सैंपल रिपोर्ट को संबंधित जिला के फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त को प्रेषित की जाती है. जिसके बाद विभाग उक्त दुकानदार पर कर्रवाई (Bilaspur Food Safety Department) करता है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में ऐसी दो ही मोबाइल वैन है. एक सोलन और दूसरी धर्मशाला सर्कल में मौजूद है. धर्मशाला सर्कल की वैन बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना व चंबा जिला को कवर करती है. यह वैन इन जिलों में जाकर सैंपल एकत्रित करती है. साथ ही दुकानदारों सहित लोगों को मौके पर जाकर जागरूक भी किया जाता है.

इस वैन में कंडाघाट जांच लैब के (Food Testing Lab in Kandaghat) सभी उपकरण मौजूद हैं. जिसके चलते मौके पर ही सैंपल एकत्रित करके उनकी रिपोर्ट 5 मिनट के भीतर सामने आ जाती है. उत्तर बिलासपुर फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि मोबाइल वैन से सैंपल एकत्रित किए गए हैं, जिनके अधिकतर सैंपल सही पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस वैन के माध्यम से दुकानदारों सहित लोगों को जागरूक भी किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Dham Inauguration: हिमाचल प्रदेश के 68 स्थानों पर हुआ सीधा प्रसारण

बिलासपुर: बिलासपुर शहर में सोमवार को फूड सेफ्टी विभाग की मोबाइल वैन ने शहर भर में (Mobile Van collected food samples Bilaspur) दर्जनों सैंपल एकत्रित किए. सैंपल एकत्रित करने के बाद मौके पर ही उसकी रिपोर्ट भी सामने आई. वहीं, लिए गए सभी सैंपल में से अधिकतर की रिपोर्ट (Food Samples tested in Bilaspur) सही पाई गई. जिससे यहां पर आए अधिकारियों ने दुकानदारों की पीठ भी थपथपाई.

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह वैन 1 माह में एक बार बिलासपुर जिला आती है. जिसके चलते मौके पर ही दुकानों पर जाकर सैंपल एकत्रित किए जाते हैं. इसके साथ ही मौके पर ही रिपोर्ट भी सामने आती है. अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी की रिपोर्ट फेल हो जाती है, तो उस सैंपल रिपोर्ट को संबंधित जिला के फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त को प्रेषित की जाती है. जिसके बाद विभाग उक्त दुकानदार पर कर्रवाई (Bilaspur Food Safety Department) करता है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में ऐसी दो ही मोबाइल वैन है. एक सोलन और दूसरी धर्मशाला सर्कल में मौजूद है. धर्मशाला सर्कल की वैन बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना व चंबा जिला को कवर करती है. यह वैन इन जिलों में जाकर सैंपल एकत्रित करती है. साथ ही दुकानदारों सहित लोगों को मौके पर जाकर जागरूक भी किया जाता है.

इस वैन में कंडाघाट जांच लैब के (Food Testing Lab in Kandaghat) सभी उपकरण मौजूद हैं. जिसके चलते मौके पर ही सैंपल एकत्रित करके उनकी रिपोर्ट 5 मिनट के भीतर सामने आ जाती है. उत्तर बिलासपुर फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि मोबाइल वैन से सैंपल एकत्रित किए गए हैं, जिनके अधिकतर सैंपल सही पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस वैन के माध्यम से दुकानदारों सहित लोगों को जागरूक भी किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Dham Inauguration: हिमाचल प्रदेश के 68 स्थानों पर हुआ सीधा प्रसारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.