ETV Bharat / city

BILASPUR: विधायक सुभाष ठाकुर ने किया 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन - Subhash Thakur on Bilaspur helipad

लुहणू मैदान में 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले हेलीपैड, उपायुक्त कार्यालय परिसर में 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले माॅडल कैरियर सेंटर और 40 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही पार्किंग का आज शनिवार को सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने भूमि पूजन किया.

Subhash Thakur on bilaspur development project
बिलासपुर में मल्यावर पेयजल योजना
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:41 PM IST

बिलासपुर: सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने आज शनिवार को बिलासपुर स्थित लुहणू मैदान में 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले हेलीपैड का भूमि पूजन (Subhash Thakur on bilaspur development project) किया. इसके साथ ही उपायुक्त कार्यालय परिसर में 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले माॅडल कैरियर सेंटर और 40 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही पार्किंग का भी भूमि पूजन किया. विधायक ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पूर्व में किया जा चुका है और इनका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है.

बिलासपुर शहर में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर में अधोसंरचना को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में बिलासपुर में शहर व गांव में पेयजल की किल्लत होती थी, जबकि अब दिन में दो बार पेयजल की आपूर्ति की जा (Subhash Thakur on Bilaspur helipad) रही है. उन्होंने बताया कि कोलडैम से 66 करोड़ की लागत से निर्मित की गई पेयजल योजना को पूर्ण कर दिया गया है जिससे 1 लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.

सुभाष ठाकुर ने बताया कि इसके अतिरिक्त 20 करोड़ रुपये की लागत से मल्यावर पेयजल योजना बनाई गई है (Malyavar Drinking Water Scheme in Bilaspur) जिससे भी पानी की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि 11 करोड़ रुपये की लागत से कोलडैम से हरनोड़ा, धार टटोह की पेयजल स्कीम को पूरा किया गया है जिससे एम्स को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्यों व रखरखाव कार्यों पर 350 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है.

उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर के विभिन्न गलियों में इंटरलॉक टाइल्स लगाकर शहर को सुन्दर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 50 लाख से लुहणू मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. बिलासपुर में एम्स का खुलना व बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (Hydro Engineering College in Bandla) आरम्भ करना पिछले चार वर्ष में बिलासपुर के विकास की कहानी ब्यां करता है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विकास कार्यों, लोगों का सहयोग और जनकल्याणकारी नीतियों के फलस्वरूप भारतीय जनता पार्टी पुनः सरकार बनाएगी.

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, भाजपा शहरी ईकाई के अध्यक्ष मदन राणा, नगर परिषद के पार्षद संतोष जोशी, नीटू मिश्रा, नरेश कैश पठानिया, पंचायती राज प्रकोष्ठ संयोजक बलदेव ठाकुर, मदन लाल चैधरी पूर्व प्रधान बामटा पंचायत, शहरी महामंत्री मोहित सांख्यान, सोशल मीडिया संयोजक हर्ष मैहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुनी चंद ठाकुर, ग्राम पंचायत बंदला के प्रधान सतीश ठाकुर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: 'पुईद पंचायत भवन निर्माण कार्य में घोटाला करने वाले सचिव पर हो कड़ी कार्रवाई'

बिलासपुर: सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने आज शनिवार को बिलासपुर स्थित लुहणू मैदान में 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले हेलीपैड का भूमि पूजन (Subhash Thakur on bilaspur development project) किया. इसके साथ ही उपायुक्त कार्यालय परिसर में 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले माॅडल कैरियर सेंटर और 40 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही पार्किंग का भी भूमि पूजन किया. विधायक ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पूर्व में किया जा चुका है और इनका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है.

बिलासपुर शहर में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर में अधोसंरचना को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में बिलासपुर में शहर व गांव में पेयजल की किल्लत होती थी, जबकि अब दिन में दो बार पेयजल की आपूर्ति की जा (Subhash Thakur on Bilaspur helipad) रही है. उन्होंने बताया कि कोलडैम से 66 करोड़ की लागत से निर्मित की गई पेयजल योजना को पूर्ण कर दिया गया है जिससे 1 लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.

सुभाष ठाकुर ने बताया कि इसके अतिरिक्त 20 करोड़ रुपये की लागत से मल्यावर पेयजल योजना बनाई गई है (Malyavar Drinking Water Scheme in Bilaspur) जिससे भी पानी की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि 11 करोड़ रुपये की लागत से कोलडैम से हरनोड़ा, धार टटोह की पेयजल स्कीम को पूरा किया गया है जिससे एम्स को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्यों व रखरखाव कार्यों पर 350 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है.

उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर के विभिन्न गलियों में इंटरलॉक टाइल्स लगाकर शहर को सुन्दर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 50 लाख से लुहणू मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. बिलासपुर में एम्स का खुलना व बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (Hydro Engineering College in Bandla) आरम्भ करना पिछले चार वर्ष में बिलासपुर के विकास की कहानी ब्यां करता है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विकास कार्यों, लोगों का सहयोग और जनकल्याणकारी नीतियों के फलस्वरूप भारतीय जनता पार्टी पुनः सरकार बनाएगी.

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, भाजपा शहरी ईकाई के अध्यक्ष मदन राणा, नगर परिषद के पार्षद संतोष जोशी, नीटू मिश्रा, नरेश कैश पठानिया, पंचायती राज प्रकोष्ठ संयोजक बलदेव ठाकुर, मदन लाल चैधरी पूर्व प्रधान बामटा पंचायत, शहरी महामंत्री मोहित सांख्यान, सोशल मीडिया संयोजक हर्ष मैहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुनी चंद ठाकुर, ग्राम पंचायत बंदला के प्रधान सतीश ठाकुर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: 'पुईद पंचायत भवन निर्माण कार्य में घोटाला करने वाले सचिव पर हो कड़ी कार्रवाई'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.